ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के होटल रितुराज के पास सड़क किनारे बाथरूम करने गए नर्सिंग ऑफिसर की स्कूटी चोरी हो गई। स्कूटी की डिक्की में पर्स एवं मोबाइल रखा हुआ था।
.
घटना 25 दिसंबर की रात 12 बजे की है। पुलिस के पास पीड़ित युवक बुधवार शाम पहुंचा है। जब पुलिस ने नर्सिंग ऑफिसर से पूछा कि वह इतनी देर से थाना क्यों आया था।
इस पर नर्सिंग ऑफिसर का कहना था कि वह सोच रहा था कि दोस्तों ने उसके साथ यह मजाक किया है। जिस कारण वह टैक्सी कर अपने घर चला गया। जब दो से तीन दिन इंतजार करने के बाद गाड़ी नहीं आई तो तलाश की और फिर थाने आया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास CCTV कैमरे खंगाल रही है।
अवाड़पुरा स्वास्थ्य कार्यालय में पदस्थ भिंड के गोरमी कुपे का पुरा निवासी 28 वर्षीय आदेश सिंह लोधी अभी हजीरा पीएचई कॉलोनी में रहता है। वह नर्सिंग ऑफिसर है और अभी अवाड़पुरा स्वास्थ्य कार्यालय में पदस्थ है।
पुलिस को शिकायत में बताया कि 25 दिसंबर की शाम को वह ड्यूटी के बाद अपने दोस्त उमेश सिंह लोधी के पास भीमक नगर गया था। वहां दो दोस्त उमेश की एक्टिवा (MP07-SQ5435) से वह सब्जी मंडी पहुंचे वहां सब्जी खरीदी थी।
इसी समय एक लाल रंग की कार से उमेश के दो दोस्त और आ गए। यहां से उनका पार्टी का प्लान बन गया। इसके बाद उसने एक्टिवा तलवार वाले हनुमान मंदिर के सामने पेट्रोल पंप पर खड़ी कर दी और कार से पार्टी करने चले गए।
कार में ही उन्होंने पार्टी की फिर ट्रांसपोर्ट नगर में अशोका ढाबा पर खाना खाने पहुंच गए। यहां खाना खाने के बाद वह रात को लौटे तो मैंने एक्टिवा उठाई और उमेश व सभी कार में सवार होकर निकल गए।
रास्ता भटका, एक्टिवा ले गए चोर पेट्रोल पंप से एक्टिवा उठाने के बाद आदेश निकला, लेकिन नशा अधिक होने पर वह हजीरा की ओर न जाते हुए रितुराज होटल की तरफ चला गया। जब उसने होटल देखा तो समझ आया कि गलत रास्ते पर आ गया है। इसके बाद उसने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर बाथरूम के लिए थोड़ा आगे चला गया। गाड़ी में चाबी लगी छोड़ गया था।
कुछ देर बाद लौटकर आया तो एक्टिवा वहां पर नहीं थी। उसकी डिक्की में उसका मोबाइल व पर्स भी रखा था। जिस कारण वह किसी से मदद भी नहीं मांग पा रहा था। इसके बाद टैक्सी लेकर घर पहुंच गया।
उसे लगा कि दोस्तों ने ही मजाक किया है। इसलिए तीन चार दिन वह इंतजार करता रहा कि अपने आप दोस्त सब कुछ बता देंगे। पर जब उमेश गाड़ी मांगने आया तो अहसास हुआ कि गड़बड़ हो गई है।
टीआई डॉ. संतोष यादव ने बताया-
एक युवक की एक्टिवा चोरी हो गई है। एक्टिवा की डिक्की में उसका मोबाइल व पर्स भी लगा था। चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
