दमोह देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सागर नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बुधवार दोपहर की है।
.
कर्मचारियों ने शव को पेड़ से लटका देखा
दमोह-सागर रेलवे लाइन पर सागर नाका के पास रेल कर्मचारी काम कर रहे थे। जब वह खाली मैदान की ओर गए तो कर्मचारियों ने शव को पेड़ से लटका देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान इमलाई स्थित मोहारी हार निवासी गोविंद (36) पिता परमलाल पटेल के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
चौकी प्रभारी बोले-मामले की हो रही है जांच
पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। सागर नाका चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी ने बताया कि घटना का कारण अभी अज्ञात है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों को भी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।