भागीरथपुरा: ‘रंग बदल रहा था पानी, रात में पीला, सुबह तक सुर्ख लाल’, पीड़ितों ने बताया हैरान करने वाला सच

भागीरथपुरा: ‘रंग बदल रहा था पानी, रात में पीला, सुबह तक सुर्ख लाल’, पीड़ितों ने बताया हैरान करने वाला सच


Last Updated:

Bhagirathpura Exclusive Report: पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुके इंदौर के भगीरथुपरा दूषित पानी कांड की एक और सच्चाई सामने आई है. लोकल 18 की टीम जब मौके पर गई तो पीड़ितों ने पानी की जो स्थिति बताई, वो जानने के बाद किसी के भी होश उड़ जाएंगे…

Indore News: इंदौर का भागीरथपुरा इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां दूषित पानी की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके पीछे मुख्य वजह ड्रेनेज के पानी का नर्मदा पाइपलाइन में मिलना बताया जा रहा है. पानी की सैंपल रिपोर्ट में भी इसके दूषित होने की पुष्टि हो चुकी है. पानी को लेकर पीड़ितों ने जो बताया वह चौंकाने वाला था.

रंग बदलता था पानी
परदेसीपुरा के वर्मा अस्पताल में भर्ती रेखा कार्डिया भी दूषित पानी की वजह से 3 दिन से बीमार हैं. उन्हें उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई. जब पता चला कि इलाके के अन्य लोगों को भी यह समस्या हो रही है तो उन्हें भी तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेखा ने बताया, उनके घर में केवल नर्मदा पाइपलाइन का पानी आता है. जिस पानी को वह शाम को भरकर अपने घर में रखती थीं, वह रात तक पीला पड़ जाता था. सुबह होते खून की तरह सुर्ख लाल हो जाता है. ‌वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हैं और एक स्कूल में काम करती हैं. ‌पानी के दूषित होने का उन्हें पता नहीं था. बर्तन में से उन्होंने यही पानी पीने और खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से वह बीमार पड़ गईं.

सड़क पर चला रहा खुदाई का काम
पानी के रंग बदलने वाली बात भागीरथपुरा के कई लोगों ने लोकल 18 की टीम को कही. साथ यह भी बताया कि इसकी शिकायत भी वह पार्षद कर चुके थे. अस्पताल में भर्ती नेहा विश्वकर्मा ने बताया, उनके घर में नर्मदा पाइपलाइन का पानी नहीं आता है. वह अपने बोरिंग का ही पानी पीती हैं, लेकिन मोहल्ले की दुकान से इसी पानी से बनी कुछ चीजें उन्होंने खाईं. दुकान पर पानी पिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वह बताती हैं कि कुछ हफ्तों से लगातार सड़कों पर खुदाई का काम चल रहा है, जिसकी वजह से ड्रेनेज लाइन फूट गई है और लोगों को गंदे पानी का सामना करना पड़ा.

स्थिति को देखते हुए भागीरथपुरा में पानी की सप्लाई को रोका गया है. वहीं लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है. साथ ही क्लोरीन की गोलियां दी जा रही हैं. ‌पीने के पानी के लिए नगर निगम की तरफ से टैंकर मुहैया कराए जा रहे हैं. वहीं, अलग-अलग जगह पर ड्रेनेज लाइन को भी चेक किया जा रहा है, ताकि तत्काल प्रभाव से इस समस्या का समाधान किया जा सके.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

भागीरथपुरा: ‘रंग बदल रहा था पानी, रात में पीला, सुबह सुर्ख लाल’, पीड़ितों का सच



Source link