नई दिल्ली. मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है, क्योंकि नई किआ सेल्टोस और टाटा सिएरा लॉन्च हो चुकी हैं. दोनों एसयूवी ने शुरुआत में अपने इतिहास के कारण ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया, और बाद में फीचर-रिच केबिन और स्पेस के चलते चर्चा में रहीं. पावरट्रेन के कई ऑप्शन भी इन गाड़ियों को और खास बनाते हैं. ग्राहकों की समझ के लिए यहां दोनों एसयूवी का डिटेल्ड कंपैरिजन दिया गया है.
किआ सेल्टोस vs टाटा सिएरा: डाइमेंशन्स
नई किआ सेल्टोस के डाइमेंशन्स बड़े हैं, इसकी लंबाई 4,460 मिमी, चौड़ाई 1,830 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी है, जो 2,690 मिमी व्हीलबेस पर बनी है. आसान भाषा में कहें तो सेल्टोस लंबी गाड़ी है, जिससे अंदर ज्यादा स्पेस मिलता है और रोड पर इसकी मौजूदगी भी ज्यादा नजर आती है. वहीं, टाटा सिएरा कुछ अहम डाइमेंशन्स में सेल्टोस से आगे है. सिएरा की लंबाई 4,340 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,730 मिमी है, जो ज्यादा लंबा है. इसकी ऊंचाई भी 1,715 मिमी है. इसके अलावा, सिएरा की बॉडी चौड़ाई 1,841 मिमी और ओवरऑल चौड़ाई 1,992 मिमी है, जिससे यह और ज्यादा स्पेशियस लगती है.
किआ सेल्टोस vs टाटा सिएरा
फीचर्स नई किआ सेल्टोस में एडवांस्ड फीचर्स की लंबी लिस्ट है, जिसमें इंटीग्रेटेड स्क्रीन फॉर इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले, लेवल 2 प्लस ADAS सूट के साथ 28 ऑटोनॉमस फंक्शन्स शामिल हैं. इसमें वॉयस-कंट्रोल्ड ड्यूल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक स्ट्रीमलाइन डोर हैंडल्स, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, AI-बेस्ड वॉयस रिकग्निशन, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग और किया कनेक्ट 2.0 टेक है.
ये फीचर्स भी मौजूद
इसके अलावा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेलकम सीट फंक्शन, 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट पावर लंबर, मेमोरी और रिलैक्सेशन मोड्स, व्हाइट टू-टोन इंटीरियर्स विद लेदरैट सीट्स, डबल D-कट ड्यूल-टोन लेदरैट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, मेमोरी ORVMs, रिफ्लेक्टिव HUD, टाइप-C USB पोर्ट्स, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स विद रिक्लाइन, स्मार्ट की प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो, OTA अपडेट्स, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो होल्ड, छह एयरबैग्स, ABS विद EBD, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा और साइड पार्किंग सेंसर्स भी मिलते हैं.
सिएरा भी दमदार फीचर्स से लैस
टाटा सिएरा भी फीचर्स के मामले में पीछे नहीं है. इसमें तीन स्क्रीन सेटअप है जिसमें ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर के लिए स्क्रीन शामिल है, साथ ही iRA कनेक्टेड कार टेक के 73 फीचर्स हैं. इसमें रियर फॉग लैंप्स, अमेजन एलेक्सा इंटीग्रेशन, इन-बिल्ट Mappls नेविगेशन, लेवल 2+ ADAS के 22 फीचर्स, पावर्ड टेलगेट विद जेस्चर कंट्रोल, BreatheIQ एयर प्यूरिफायर विद AQI डिस्प्ले, ड्यूल रियर 65W USB-C पोर्ट्स, HypAR HUD, डॉल्बी 5.1 एटमॉस ऑडियो, 12 JBL स्पीकर्स विद सबवूफर और SonicShaft साउंडबार, Harman AudioworX के 13 मोड्स हैं.
इसके अलावा, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट विद मेमोरी और वेलकम फंक्शन, एक्सप्रेस कूलिंग, लेदरैट इंटीरियर्स, मूड लाइट्स, टेरेन मोड्स फॉर नॉर्मल/वेट/रफ सरफेस, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, 250+ नेटिव वॉयस कमांड्स इन 6 लैंग्वेजेज, TPMS और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs विद ऑटो-फोल्ड भी मिलते हैं.
किआ सेल्टोस vs टाटा सिएरा: स्पेसिफिकेशन्स
नई किआ सेल्टोस में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 115 हॉर्सपावर और 144 Nm टॉर्क देता है, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 160 हॉर्सपावर और 253 Nm टॉर्क देता है, और 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 116 हॉर्सपावर और 250 Nm टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में मैनुअल ट्रांसमिशन (MT), इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) शामिल हैं. टाटा सिएरा भी कई ऑप्शन्स के साथ आती है. इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन हैं, जो क्रमशः 106 hp और 145 Nm, 160 hp और 255 Nm, और 118 hp और 280 Nm का पावर और टॉर्क देते हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड DCA ट्रांसमिशन शामिल हैं.
किआ सेल्टोस vs टाटा सिएरा: कीमत
किआ ने नई सेल्टोस के लिए आक्रामक प्राइसिंग रखी है, जिसकी शुरुआती कीमत पेट्रोल NA मैनुअल वेरिएंट के लिए 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. टर्बो-पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत भी आकर्षक है, जिसमें टॉप मॉडल्स की कीमत 19.99 लाख रुपये तक है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले अपग्रेड्स और नए प्लेटफॉर्म के बावजूद बराबर या कम है. वहीं, टाटा सिएरा की शुरुआती कीमत पेट्रोल NA वेरिएंट के लिए 11.49 लाख रुपये और डीजल के लिए 12.99 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल्स की कीमत 21.29 लाख रुपये तक जाती है. इससे यह ज्यादा प्रीमियम एसयूवी बन जाती है, जिसमें स्पेस पर ज्यादा फोकस है, जबकि सेल्टोस उन ग्राहकों को टारगेट करती है जो एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ वैल्यू चाहते हैं.