इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बीमार हैं. शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की. इस हादसे में एक छह महीने के बच्चे की भी मौत हुई. सरकार ने अब क्लोरीन टैबलेट्स और ओआरएस किट्स वितरण शुरू किया है और लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी है.यह सिर्फ एक इलाके की त्रासदी नहीं, बल्कि सिस्टम की संवेदनहीनता का सच है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।