नए साल की रात बनी काल, गुरुवार को दो हादसों से दहला एमपी, हादसों में उजड़े आठ घर

नए साल की रात बनी काल, गुरुवार को दो हादसों से दहला एमपी, हादसों में उजड़े आठ घर


Last Updated:

MP Accident News: मध्य प्रदेश के कटनी और सिवनी जिलों में हुए दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में कुल आठ लोगों की मौत हो गई. कटनी जिले में कटनी–दमोह मार्ग पर टमाटर से लदे पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें ढाई साल की मासूम बच्ची सहित चार लोगों की जान चली गई. हादसों के बाद क्षेत्रों में शोक और आक्रोश का माहौल है.

नारायण गुप्ता, 

MP Accident News: मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन राज्य के कटनी और सिवनी जिलों में हुए दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में कुल आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इन घटनाओं के बाद संबंधित इलाकों में शोक और आक्रोश का माहौल है. पहली घटना कटनी जिले की है. यहां रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैया चौकी सीमा में कटनी-दमोह मार्ग पर देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हीरापुर और बड़गांव गांव के बीच टमाटर से लदे एक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को सीधी टक्कर मार दी. इस हादसे में ढाई साल की मासूम बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 32 वर्षीय अन्नू बसोर, ढाई साल की कुमारी भारती बसोर, विनोद बसोर और प्रेमलाल बसोर के रूप में हुई हैसभी मृतक पन्ना जिले के रैपुरा गांव के निवासी थे. बताया गया कि मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे और आगे बच्ची बैठी हुई थी। वे सभी रैपुरा की ओर जा रहे थे, तभी दमोह की ओर से आ रहा टमाटर से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया.

टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने बाद में पिकअप को जब्त कर लिया है. रीठी थाना प्रभारी मो. शाहिद ने बताया कि मर्ग कायम कर फरार चालक की तलाश की जा रही है.

सिवनी जिले में हादसा
दूसरी घटना सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र की है. यहां रिड्डी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक खबासा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. इस हादसे की सूचना मिलते ही कुरई पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

नए साल के जश्न के दौरान मध्य प्रदेश में 108 एम्बुलेंस सर्विस के लिए 24 घंटे बेहद व्यस्त रहे. 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच सड़क हादसों और ट्रॉमा के मामलों में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान 422 सड़क दुर्घटनाओं और 186 मारपीट व अन्य ट्रॉमा से जुड़े इमरजेंसी कॉल आए. इंदौर, भोपाल, सागर, रायसेन और खंडवा में सबसे अधिक मामले सामने आए. अधिकारियों के अनुसार देर रात यात्रा, पार्टियों और बढ़े ट्रैफिक के कारण इमरजेंसी कॉल बढ़ीं. 108 एम्बुलेंस सर्विस ने समय पर सहायता पहुंचाई और लोगों से जिम्मेदार ड्राइविंग और सुरक्षित तरीके से उत्सव मनाने की अपील की. लेकिन लगातार हो रहे इन सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर किया है.

About the Author

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

नए साल की रात बनी काल, गुरुवार को दो हादसों से दहला एमपी



Source link