नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने की सात तारीख से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. ऐडन मार्करम टीम की कमान संभालेंगे. इस टीम से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन और तूफानी बैटिंग करने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को जगह नहीं मिली है, जबकि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा जगह मिल गई है, जो पसली की चोट के कारण भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर थे. कई खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी खुशखबरी
बड़े टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक्शन में लौटने को तैयार हैं. उनके मैदान पर वापसी के लिए हरी झंडी मिल गई है. पसली की चोट के कारण रबाडा भारत के खिलाफ हालिया व्हाइट-बॉल टूर में नहीं खेल पाए थे. ऐसे में आगामी ICC इवेंट के लिए उनकी मौजूदगी से टीम के पेस अटैक को जरूरी ताकत और अनुभव मिलेगा. दूसरी ओर, विस्फोटक टॉप-ऑर्डर विकेटकीपर-बल्लेबाज, रेयान रिकेल्टन को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि जेसन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई साउथ अफ्रीकी टीम.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान में कहा, ‘T20 इंटरनेशनल के कप्तान ऐडन मार्करम टीम की कप्तानी करेंगे, जिसमें कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ को पहली बार T20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है.’ टीम के चयन पर बात करते हुए, चयन संयोजक पैट्रिक मोरोनी ने कहा, ‘हमें कुछ बड़े फैसले लेने पड़े, लेकिन हमें लगता है कि यह ग्रुप सबसे मजबूत है और भारत और श्रीलंका में सफल होने का हर मौका है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने खेल के कुछ बेहतरीन और सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ T20 के कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को मिलाकर एक विश्व स्तरीय टीम बनाई है.’
किन टीमों से होगा साउथ अफ्रीका का सामना?
साउथ अफ्रीका को ग्रुप D में रखा गया है. यह एक ऐसा ग्रुप है, जिसमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है. साउथ अफ्रीका की टक्कर अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात से होगी. टीम अपना अभियान 2 फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ मैच से शुरू करेगी. साउथ अफ्रीका को पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत से करीबी हार के चलते ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी. ऐसे में इस बार टीम खिताब जीतने के मजबूर इरादे लेकर टूर्नामेंट में उतरेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
ऐडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, जेसन स्मिथ.