इंदौर में क्रिकेट का महासंग्राम! रोहित-कोहली को साथ देखने का मौका, टिकट के लिए मचेगी जंग

इंदौर में क्रिकेट का महासंग्राम! रोहित-कोहली को साथ देखने का मौका, टिकट के लिए मचेगी जंग


Holkar Stadium match tickets: इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को होने वाला भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. जैसे ही मैच की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस का उत्साह चरम पर पहुंचता दिख रहा है. खास बात यह है कि इस मुकाबले में फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक साथ लाइव खेलते देखने का मौका मिलेगा, जिसको लेकर दशकों बाद जैसा क्रेज देखने को मिल रहा है.

सुबह 5 बजे खुलेगी टिकट विंडो

मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 3 जनवरी सुबह 5 बजे से शुरू हो रही है. इस बार MPCA ने साफ कर दिया है कि एक भी टिकट ऑफलाइन नहीं मिलेगा, पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी. टिकट की ऑफिशियल बुकिंग District by Zomato के जरिए होगी. फैंस district.in वेबसाइट या ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. सलाह यही है कि हाई-स्पीड इंटरनेट रखें और समय से पहले लॉगिन कर लें, ताकि विंडो खुलते ही टिकट हाथ से न निकल जाए.

स्टूडेंट्स और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम

इस बार MPCA ने स्टूडेंट्स और दिव्यांगजनों के लिए स्पेशल डिजिटल सिस्टम तैयार किया है, ताकि उन्हें लंबी लाइनों में न लगना पड़े. इनके लिए रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर को खोला गया था, जो कुछ ही देर में फुल हो गया. जिन स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई हो चुके हैं, उन्हें व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए पेमेंट लिंक भेजा जाएगा, जिससे टिकट कंफर्म होगी.

₹800 से ₹7500 तक टिकट, अपनी पसंद की सीट चुनें

टिकट की कीमतें आम दर्शकों को ध्यान में रखकर तय की गई हैं. सबसे सस्ता टिकट ₹800 से शुरू होकर सबसे महंगा ₹7500 तक है. ईस्ट, वेस्ट स्टैंड और साउथ पवेलियन की अलग-अलग कैटेगरी मौजूद हैं. एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 4 टिकट बुक कर सकता है. सभी टिकट एक ही कैटेगरी के भी हो सकते हैं या अलग-अलग भी. ध्यान रखें, 3 साल से ऊपर के बच्चे के लिए अलग टिकट जरूरी है.

होलकर स्टेडियम है हाई-स्कोरिंग मैचों का गढ़

होलकर स्टेडियम में यह आठवां वनडे मुकाबला होगा. इससे पहले यहां सितंबर में महिला वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं. यह स्टेडियम हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो जाता है. भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में कुल तीन वनडे खेले जाएंगे और इंदौर को सीरीज का तीसरा मुकाबला मिला है.



Source link