पकड़े गए तीनों हमलावर, ब्लैक शर्ट में मुख्य आरोपी विनोद पाल।
ग्वालियर में झगड़े का बदला लेने के लिए 3 बदमाशों ने एक युवक से सरेराह मारपीट की है। इतना ही नहीं हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किए हैं। घटना जनकगंज स्थित न्यू सब्जी मंडी में शनिवार की है।
.
हमलावर अपने भाई से हुए झगड़े का बदला लेने आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया है। कुछ ही घंटों में तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त कट्टा बरामद करने के लिए पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दो दिन पहले हुआ था झगड़ा उपनगर मुरार 6 नंबर चौराहा निवासी प्रशांत पुत्र अजय शर्मा फिलहाल लक्ष्मीगंज में रहता है। वह अभी लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में काम करता है। दो दिन पहले प्रशांत का विवाद मनोज पाल से हुआ था। मामला थाने तक पहुंचा था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए हमला किया है।
शनिवार को जब प्रशांत न्यू सब्जी मंडी की चौपाटी पर आया था तो वहां पर मनोज पाल के भाई विनोद पाल ने अपने दो साथियों सौरभ मलिक, प्रमोद उर्फ बड़े परिहार के साथ प्रशांत को घेर लिया। हमलावरों ने प्रशांत को घेरकर सड़क पर पटक कर मारपीट की है।
बीच बचाव के लिए आए तो चलाई गोलियां सड़क पर विवाद होते देख कर वहां पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। जब लोग वहां पहुंचे तो आरोपियों ने कट्टे निकालकर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने एक के बाद एक दो गोलियां चलाई।
गोलियां चलाने के बाद हमलावर धमकी देकर भाग गए। मारपीट और फायरिंग का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए पहुंचाकर उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।