बजाज पल्सर को मार्केट में पूरे हुए 25 साल, कंपनी लाई जरदस्त डिस्काउंट ऑफर, सस्ते में खरीदने का शानदार मौका

बजाज पल्सर को मार्केट में पूरे हुए 25 साल, कंपनी लाई जरदस्त डिस्काउंट ऑफर, सस्ते में खरीदने का शानदार मौका


Last Updated:

बजाज ऑटो ने 25 ईयर्स ऑफ पल्सर सेलिब्रेशन ऑफर लॉन्च किया, जिसमें चुनिंदा पल्सर मॉडल्स पर 7,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा और नए अपडेटेड पल्सर 220F भी पेश की गई है.

नई दिल्ली. भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक, बजाज ऑटो ने ’25 ईयर्स ऑफ पल्सर सेलिब्रेशन’ ऑफर लॉन्च किया है. यह लिमिटेड पीरियड स्कीम 2 जनवरी 2026 से लागू होगी, जिसमें चुनिंदा पल्सर मॉडल्स पर ग्राहकों को 7,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा. यह ऑफर देशभर के ऑथराइज्ड डीलरशिप्स पर उपलब्ध है. इस एनिवर्सरी प्रोग्राम के तहत खरीदार कैश सेविंग्स, जीरो प्रोसेसिंग फीस और पांच फ्री सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इसलिए, अपने नजदीकी शोरूम में जाकर पल्सर रेंज की हर बाइक पर मिलने वाले ऑफर्स की पूरी जानकारी जरूर लें.

पोर्टफोलियो भी किया अपडेट
सेलिब्रेशन ऑफर्स के साथ ही बजाज ने अपने पोर्टफोलियो के कुछ हिस्सों को भी अपडेट किया है. हाल ही में अपडेटेड पल्सर 220F को 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस बाइक में अब नए बॉडी ग्राफिक्स और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो 2026 पल्सर 150 में किए गए अपडेट्स जैसे हैं. ग्राहक इसमें ब्लैक चेरी रेड, ब्लैक इंक ब्लू, ब्लैक कॉपर बेज और ग्रीन लाइट कॉपर जैसे कलर ऑप्शंस चुन सकते हैं.

बड़े बदलाव की तैयारी में बजाज
आगे की बात करें तो, देशी निर्माता क्लासिक पल्सर रेंज के लिए बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रहा है, जो इसके लॉन्च के बाद से अब तक का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है. नई जनरेशन के मॉडल्स 2026 की दूसरी छमाही में, खासतौर पर त्योहारों के सीजन में लॉन्च हो सकते हैं और इनमें बिल्कुल नया डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलेंगे.

बदलेंगें पल्सर 125 और पल्सर 150 मॉडल्स
पल्सर 125 और पल्सर 150 इस बदलाव को लीड कर सकते हैं. जहां मौजूदा मॉडल्स में पारंपरिक डबल-क्रैडल फ्रेम और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर हैं, वहीं नई जनरेशन की पल्सर क्लासिक्स में ज्यादा मॉडर्न प्लेटफॉर्म देखने को मिल सकता है, जो संभवतः पल्सर एन सीरीज से लिया गया होगा. नई क्लासिक पल्सर में मोनोशॉक रियर सस्पेंशन भी मिलने की उम्मीद है, जिससे यह अपने मॉडर्न प्रतिद्वंद्वियों के बराबर आ जाएगी. खबर है कि बजाज इस साल के अंत तक नेक्स्ट जनरेशन चेतक भी कई नए बदलावों के साथ पेश करेगा.

homeauto

बजाज पल्सर को मार्केट में पूरे हुए 25 साल, कंपनी लाई जरदस्त डिस्काउंट ऑफर



Source link