मंदसौर जिले में कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि सोमवार और मंगलवार को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बंद रहें
.
यह निर्णय न्यूनतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। ठंड के कारण छोटे बच्चों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है।
हालांकि, अवकाश के दौरान परीक्षाएं और अन्य आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित की जाएंगी। संबंधित विद्यालयों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला प्रशासन मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। यदि ठंड का असर और बढ़ता है तो आगे भी अवकाश को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।