मंदसौर में शीत लहर के कारण स्कूलों में अवकाश: अगले दो दिन बच्चों की छुट्टी रहेगी – Mandsaur News

मंदसौर में शीत लहर के कारण स्कूलों में अवकाश:  अगले दो दिन बच्चों की छुट्टी रहेगी – Mandsaur News



मंदसौर जिले में कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि सोमवार और मंगलवार को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बंद रहें

.

यह निर्णय न्यूनतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। ठंड के कारण छोटे बच्चों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है।

हालांकि, अवकाश के दौरान परीक्षाएं और अन्य आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित की जाएंगी। संबंधित विद्यालयों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जिला प्रशासन मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। यदि ठंड का असर और बढ़ता है तो आगे भी अवकाश को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।



Source link