रिपोर्ट: रमाकांत दुबे
पार्टी खत्म होने के बाद हर्ष अपने होटल के कमरे में सोने चले गए. लेकिन, अगली सुबह, शनिवार 3 जनवरी को, जब दोस्तों ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो वह बिस्तर पर ही मृत पड़े मिले. डायल 112 पर कॉल करके हिमाचल प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चुअरी में रखवा दिया. प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया गया है. डॉक्टरों का मानना है कि मसूरी की कड़ाके की ठंड और देर रात की पार्टी ने हर्ष के दिल पर अतिरिक्त दबाव डाला, जो वह बर्दाश्त नहीं कर सके.
घरवाले मानने को तैयार नहीं…
हर्ष एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में काम करते थे और फिटनेस के शौकीन थे, इसलिए परिवार को इस मौत पर विश्वास ही नहीं हो रहा. हर्ष के पिता ने बताया, “हमारा बेटा हमेशा स्वस्थ रहता था. नए साल पर मसूरी घूमने गया था, लेकिन यह खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया.” परिजन तुरंत मसूरी रवाना हो गया. शनिवार शाम को शव को कब्जे में लेकर भोपाल लौट आए. सोमवार को अशोका गार्डन स्थित उनके आवास पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि कोई संदिग्ध परिस्थिति न छूटे.
भारत में बढ़ रहे हार्ट अटैक के कस
जानकारी के अनुसार, आजकल युवाओं में हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. खासकर भारत में, आंकड़ों के अनुसार, 40 वर्ष से कम उम्र के 25% लोगों को हार्ट अटैक हो रहा है. इसका मुख्य कारण तनावपूर्ण जीवनशैली, जंक फूड का अधिक सेवन, व्यायाम की कमी, धूम्रपान, मोटापा, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप है. हाल के वर्षों में हार्ट अटैक के मामले 20% तक बढ़े हैं, जो शहरी युवाओं को सबसे अधिक प्रभावित कर रहे हैं. रोकथाम के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और तनाव प्रबंधन आवश्यक है. समय पर स्वास्थ्य जांच से इस घातक खतरे को रोका जा सकता है.