Hardik Pandya: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा. शनिवार को बीसीसीआई ने इस शृंखला के लिए टीम का ऐलान किया. 15 सदस्यीय स्क्वॉड से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम गायब होने से फैंस को झटका लगा. दिलचस्प बात ये है कि जिस दिन टीम का ऐलान हुआ, उसी दिन हार्दिक ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलकर महफिल लूटी थी. अब बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में उन्हें ना चुनने के पीछे की बड़ी वजह बताई है.
शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 108 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने एक ओवर में 5 लगातार छक्के जड़कर सनसनी मचा दी. घरेलू क्रिकेट में फिटनेस साबित करने के बाद इस बात की पूरी उम्मीद थी कि T20I के बाद अब हार्दिक ODI में भी वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
हार्दिक पांड्या ODI से क्यों बाहर?
बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान करते हुए हार्दिक पांड्या के बारे में भी अपना रुख साफ कर दिया. बयान में कहा गया कि BCCI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने हार्दिक पांड्या को एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी है और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को देखते हुए, उनके कार्यभार को नियंत्रित किया जा रहा है.
2 मिनट में ठोक दिए 34 रन
शनिवार को विदर्भ के खिलाफ हुए विजय हजारे ट्रॉफी मैच में हार्दिक पांड्या ‘बीस्ट मोड’ में बैटिंग करते दिखे. 38 ओवर तक वो समझदारी से खेल रहे थे और उन्होंने 62 गेंद पर 66 रन बनाए थे, लेकिन महज 2 मिनट बाद उन्होंने शतक पूरा कर लिया. जी हां, 39वें ओवर में उन्होंने 5 लगातार छक्के और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा. उन्होंने इस ओवर में 34 रन बना दिए और सनसनीखेज शतक जड़ा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल