13 जनवरी को लॉन्च, पहली बार सामने आया नई टाटा पंच का टीजर, जानें क्या है खास

13 जनवरी को लॉन्च, पहली बार सामने आया नई टाटा पंच का टीजर, जानें क्या है खास


Last Updated:

टाटा मोटर्स ने पंच फेसलिफ्ट का टीज़र जारी किया, जो 13 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी. इसमें नया डिजाइन, 360-डिग्री कैमरा, नए फीचर्स और वही इंजन ऑप्शंस मिलेंगे. टाटा पंच न सिर्फ कंपनी के लाइन अप में बल्कि इंडिया की सबसे पॉपुलर एसयूवी मॉडल्स में शुमार की जाती है. कई बार ये इंडिया की बेस्टसेलिंग कार भी बन चुकी है.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर पंच के फेसलिफ्ट वर्जन का टीज़र जारी कर दिया है, जिससे यह पुष्टि हो गई है कि अपडेटेड एंट्री-लेवल एसयूवी 13 जनवरी 2026 को पेश की जाएगी. यह 2021 में लॉन्च के बाद आईसीई-पावर्ड पंच का पहला बड़ा अपडेट है और इसका मकसद माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में मॉडल को प्रतिस्पर्धी बनाए रखना है. इस अपडेट में डिजाइन और फीचर्स दोनों में बड़े बदलाव किए गए हैं.

टाटा पंच फेसलिफ्ट: डिजाइन में मुख्य बदलाव
टीज़र इमेज से पता चलता है कि 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट का डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम है, जिसमें पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन पंच.ev और टाटा की नई एसयूवीज से कई डिजाइन एलिमेंट लिए गए हैं. सामने की तरफ, फेसलिफ्टेड पंच में पूरी तरह से नया बंपर दिया गया है, जिसमें मोटा ब्लैक क्लैडिंग और सिल्वर एक्सेंट वाला एयर डैम है. ऊपर की तरफ स्लिम एयर इनटेक स्लिट्स हैं, जबकि निचले कोनों में फंक्शनल दिखने वाले एयर कर्टेन्स दिए गए हैं.



Source link