MP News Live: मध्य प्रदेश में हलचल बढ़ गई है. इंदौर के भागीरथपुरा कांड के बाद देश की नजर एमपी पर है. जबलपुर में कलेक्टर और कमिश्नर ने खुद पानी पीकर पानी की गुणवत्ता जांची. वहीं आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह आज से मुरैना, भिंड और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. अगर आप मध्य प्रदेश के सभी हलचल से अपडेट रहना चाहते हैं, तो एमपी की सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें. यहां आपको भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों के समाचार और सभी जरूरी अपडेट देंगे. इसके अलावा राजनीति, अपराध, मौसम, प्रशासन, क्षेत्र के विकास से जुड़ी और काम की खबरें भी मिलेंगी. चलिए जानते हैं आज मध्य प्रदेश में क्या-क्या है खास.
1. भोपाल में अब सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और कमेंट करना महंगा पड़ेगा. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी. भोपाल कमिश्नर ने इस संबंध में आदेश जारी किए. आदेश के मुताबिक, सांप्रदायिक पोस्ट पर कमेंट और क्रॉस कमेंट के कारण समाज में ज्यादा वैमनस्य फैलता है. ऐसा करने वालों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत कार्रवाई होगी.
2. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अमर्यादित बयानबाजी और इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के विरोध में भिंड जिला कांग्रेस कमेटी आज प्रदर्शन करेगी. शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया पिंकी और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रामशेष बघेल के नेतृत्व में संयुक्त रूप से दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी चौराहे से एकत्रित होकर भिंड-दतिया सांसद संध्या राय के बंगले का घेराव कर घंटा बजाकर प्रदर्शन किया जाएगा. घेराव में विधायक, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सभी ब्लॉक पदाधिकारी शामिल होंगे.
3. भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बागमुगलिया इलाके में घर में घुसकर बदमाशों ने कोहराम मचाया. महिला का सिर फोड़ा और उसके पति के साथ भी मारपीट की. पति का पैर फ्रैक्चर हो गया है. दंपति ने आरोपियों को शराब पीकर हंगामा करने और गाली-गलौज करने से रोका, तो उन्होंने गाड़ी में आग लगा दी. इसमें जिंदा बकरा जल गया. घर पर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी. तीन लोगों पर हमले का आरोप है. बगमुगलिया थाने में FIR दर्ज हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
6. श्योपुर में 12 साल की स्कूली छात्रा से दरिंदगी की घटना सामने आई है. विजयपुर थाना इलाके की क्वारी नदी के पास की यह घटना है. बच्ची की चीख सुनकर लोग वहां पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की जमकर पिटाई की. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.