अशोकनगर जिले के मुंगावली विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव विराट हिंदू सम्मेलन में बैलगाड़ी से पहुंचे। उनकी बैलगाड़ी पर भारत माता की तस्वीर रखी थी, जिसे वे स्वयं हांकते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। विधायक के इस अनोखे अंदाज को देखकर लोग अचंभि
.
यह कार्यक्रम रविवार को उनके निज निवास सूरैल गांव से कुछ दूरी पर स्थित आमखो धार्मिक स्थल पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सूरैल गांव से कलश यात्रा भी निकाली गई थी। विधायक यादव हाथ में ध्वज लेकर इस आयोजन में शामिल हुए।
विधायक बृजेंद्र सिंह यादव का बैलगाड़ी हांकते हुए यह वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। स्थानीय जनता ने उनके इस अंदाज को संस्कृति, आस्था और भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया, जिसकी खूब सराहना की जा रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सामाजिक लोग उपस्थित थे।