Last Updated:
Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वहीं शाम के समय ट्रेन से आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बाहर कदम रखते ही एक मनमोहक और आकर्षक दृश्य देखने को मिलता है.
Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन अपनी आध्यात्मिक आभा के साथ-साथ रहस्यमय और मनमोहक घटनाओं के लिए भी जानी जाती है. यहां आए दिन कुछ न कुछ ऐसा घटित होता है, जो लोगों को हैरान करने वाला होता है. इस बार चर्चा का केंद्र है, उज्जैन का रेलवे स्टेशन. यहां हर शाम प्रकृति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. शाम को उज्जैन रेलवे स्टेशन का आसमान हजारों पक्षियों से भर जाता है. अचानक ऐसा प्रतीत होता है, मानों पूरा आकाश जीवंत हो उठा हो. ये पक्षी सामूहिक रूप से उड़ान भरते हुए रेलवे स्टेशन के ऊपर और आसपास गोल-गोल परिक्रमा करते हैं. उनकी संगठित उड़ान और चहचहाहट लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. इस दृश्य को देखने के लिए स्टेशन पर यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भीड़ लग जाती है.
यात्री बनाने लगते हैं वीडियो
स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री इस नजारे को देखकर कुछ पल के लिए रुक जाते हैं. कई लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो और तस्वीरें कैद करने लगते हैं, तो कई बस शांत होकर इस अलौकिक दृश्य को निहारते रहते हैं. खास बात ये कि उज्जैन में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं, जो यात्री शाम के समय ट्रेन से उज्जैन पहुंचते हैं, उन्हें स्टेशन से बाहर निकलते ही यह खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है, जो उनकी यात्रा को और भी यादगार बना देता है.
हजारों पक्षियों का सुरक्षित ठिकाना
आज के आधुनिक दौर में जहां तेजी से बढ़ता शहरीकरण पक्षियों के लिए संकट बनता जा रहा है, वहीं उज्जैन रेलवे स्टेशन हजारों पक्षियों का सुरक्षित आशियाना बन चुका है. आमतौर पर शहरों में पक्षी सीमित संख्या में ही दिखाई देते हैं, लेकिन यहां हर शाम हजारों की संख्या में पक्षियों का एक साथ दिखाई देना किसी चमत्कार से कम नहीं लगता. ये पक्षी न केवल स्टेशन की शोभा नहीं बढ़ाते, बल्कि संदेश देते हैं कि यदि वातावरण अनुकूल हो, तो प्रकृति खुद अपना संतुलन बना लेती है.
लोगों को सुकून देता नजारा
स्थानीय निवासी विजय मालवीय बताते हैं कि उनका घर रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर है, लेकिन फिर भी वे रोज शाम को यहां केवल इस दृश्य को देखने आते हैं. उनके अनुसार, पक्षियों की मधुर आवाज और उनकी उड़ान दिनभर की थकान को पलभर में दूर कर देती है. वे कहते हैं कि यहां आकर मन को गहरा सुकून मिलता है. सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि बाहर से आने वाले यात्री भी इस दृश्य को देखकर प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाते.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें