7 महीने से ‘लाडली बहनों’ का खाता खाली, नहीं पहुंचा एक भी रुपया; चेक किया तो खुला बड़ा राज

7 महीने से ‘लाडली बहनों’ का खाता खाली, नहीं पहुंचा एक भी रुपया; चेक किया तो खुला बड़ा राज


Last Updated:

Ladli Behan Yojana Latest News: मध्य प्रदेश के नेपानगर में लाडली बहना योजना का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 36 महिलाओं के खातों में पिछले 8 महीनों से एक रुपया भी नहीं पहुंचा. महिलाएं भटक रही हैं, लेकिन समाधान नहीं मिल रहा है.

लाडली बहनों के खाते में नहीं आए पैसे.

गणेश कुमार बाविस्कर/बुरहानपुर.  जिले के नेपानगर में लाडली बहना योजना की तस्वीर अचानक बदरंग हो गई है. यहां 36 लाडली बहनों के खातों में पिछले 8 महीनों से एक रुपया भी नहीं पहुंचा, और महिलाएं अफसरों के दरवाजों पर माथा टेकने को मजबूर हैं. कभी नगर पालिका, कभी महिला-बाल विकास कार्यालय लेकिन हर जगह से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, लेकिन समाधान नदारद है.

हैरानी की बात यह कि जब महिलाओं ने पोर्टल खंगाला, तो वहां “योजना से परित्याग” लिखा मिला सवाल यह है कि जिन बहनों के लिए यह राशि जीवन की जरूरत है, वे भला योजना क्यों छोड़ेंगी? महिलाओं का साफ कहना है कि ना तो किसी कागज पर दस्तखत किए, ना ही किसी परित्याग की हामी भरी.

क्या हुआ किसी को पता नहीं?
जिला पंचायत सीओ सृजन वर्मा का कहना है कि अब यह तकनीकी खेल है या फिर फाइलों में खेला गया कोई और खेल, यह जांच का विषय है. फिलहाल हालात यह हैं कि लाडली बहनाएं लाडली नहीं, लाचार बन चुकी हैं. थक-हारकर अब महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है. उनका सवाल यही है कि क्या अब सुनवाई होगी या ठोकरें यूं ही मिलती रहेंगी?

लाडली बहनों के लिए बड़ा अपडेट! आ गई पैसों को लेकर जानकारी
मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जल्द ही लाभ ट्रांसफर होने वाला है, लेकिन सभी महिलाओं को इसका फायदा नहीं मिलेगा. कुछ बहनों के नाम लिस्ट से हट सकते हैं और कई के खाते में पैसा अटक सकता है .बैंक, आधार और पात्रता से जुड़ी छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है. पूरी जानकारी पढ़ें और जानें कैसे सुनिश्चित करें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में बना रहे. यहां पढ़ें पूरी खबर…

About the Author

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

homemadhya-pradesh

7 महीने से ‘लाडली बहनों’ का खाता खाली, नहीं पहुंचे पैसे; चेक किया तो खुला राज



Source link