‘आंकड़ों पर नहीं जाएंगे, ये एक संवेदनशील मुद्दा…’ भागीरथपुरा में हुई मौतों पर सीएम मोहन का बड़ा बयान, जानें

‘आंकड़ों पर नहीं जाएंगे, ये एक संवेदनशील मुद्दा…’ भागीरथपुरा में हुई मौतों पर सीएम मोहन का बड़ा बयान, जानें


Last Updated:

Indore News: इंदौर भागीरथपुरा दूषित जल से मौत के मामले में सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान आया सामने. फिलहाल, 18 मौतों की प्रशासन ने पुष्टि कर दी है. लेकिन, रहवासी 20 मौतों का दावा कर रहे हैं. जानें पूरा मामला…

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. सीएमन ने कहा, आंकड़ों पर नहीं जाएंगे, यह एक संवेदनशील मुद्दा है. जिन लोगों ने पोस्टमार्टम कराया है या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पंजीयन करवाया है, उन सभी को राहत प्रदान की जाएगी. सीएम ने कहा, “एक व्यक्ति की मौत भी हमारे लिए कष्टदायक है.”

वहीं, इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया, डॉक्टरों की पैनल टीम हर मौत की रिपोर्ट तैयार कर रही है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर मौतों को मान्यता दी जा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर प्रभावित परिवार को तत्काल 2 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है. वर्तमान में 18 दुखद परिवारों को यह राशि उपलब्ध कराई गई है, जिनमें से कुछ को आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जा रही है. 3 लोगों का खाता खुलवाकर RTGS किया जाएगा.

दूषित पानी से मरने वालों की लिस्ट.

18 नहीं, 20 लोग मरे!
वहीं, भागीरथपुरा के रहवासियों दावा है कि दूषित पानी 18 नहीं, 20 मौतें हुई हैं. धार निवासी ओमप्रकाश शर्मा और हरकुंवर ग्रेरईया का नाम आधिकारिक सूची में शामिल नहीं है. हरकुंवर की बेटी ने बताया कि मां मेरे घर भागीरथपुरा में सरकारी स्कूल के पास रहने आई थी. 30 दिसंबर को मां को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी. 1 जनवरी को उनकी हुई दूषित पानी से मौत हो गई. अभी तक कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया.

भागीरथपुरा में नर्मदा पाइपलाइन सप्लाई शुरू, पर इस्तेमाल पर रोक
भागीरथपुरा में आज से नर्मदा पाइपलाइन से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई. लेकिन, रहवासियों को पहले ही सूचना दे दी गई थी कि पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. यह पानी पीने लायक नहीं है. सिर्फ टेस्टिंग के लिए पानी की सप्लाई की जा रही है. क्लोरीन से नर्मदा पाइपलाइन को साफ किया जा रहा है. कई राउंड क्लोरीन से सफाई करने के बाद पानी के सैंपल टेस्टिंग किए जाएंगे. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पानी सप्लाई पर निर्णय लिया जाएगा.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

‘आंकड़ों पर नहीं जाएंगे…’ भागीरथपुरा में हुई मौतों पर CM मोहन का बड़ा बयान



Source link