जयपुर-बेंगलुरु फ्लाइट में बच्चे की तबीयत बिगड़ी,इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग: सांस लेने में हो रही थी परेशानी, अस्पताल पहुंचाने से पहले मौत – Indore News

जयपुर-बेंगलुरु फ्लाइट में बच्चे की तबीयत बिगड़ी,इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग:  सांस लेने में हो रही थी परेशानी, अस्पताल पहुंचाने से पहले मौत – Indore News



इंदौर में जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार एक बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद यह फैसला लिया गया। बच्चे को सांस लेने में गंभीर परेशानी हो रही थी। हालांकि अस

.

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1240 मंगलवार को जयपुर से शाम 5:30 बजे रवाना होकर रात 8:10 बजे बेंगलुरु पहुंचने वाली थी। यात्रा के दौरान विमान में सवार एक साल के बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसकी सूचना परिजनों ने तुरंत एयर होस्टेस को दी।

इंदौर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

स्थिति गंभीर होने पर पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर से शाम करीब 7:20 बजे संपर्क किया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी और एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। उपचार के लिए एयरोब्रिज पर ही डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई।

शाम 7:50 बजे विमान के लैंड करते ही बच्चे को तुरंत बाहर निकाला गया। विमान में मौजूद एक डॉक्टर पहले से ही बच्चे को सीपीआर दे रहे थे। इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने भी लगातार सीपीआर देते हुए बच्चे को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे डॉल्फिन हॉस्पिटल रेफर किया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी।

फ्लाइट में बैठने से पहले ही तबीयत थी खराब

हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, बच्चे का नाम मोहम्मद अबरार था और उसकी उम्र एक साल थी। वह अपने पिता मोहम्मद अजलान, मां फिरोजा और बड़े भाई के साथ जयपुर से बेंगलुरु अपने घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में बैठने से पहले ही बच्चे की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि उड़ान के दौरान पानी या दूध पिलाते समय वह श्वासनली में चला गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।



Source link