नाबालिग को तालिबानी सजा! लटकाकर, गिराकर, घसीटकर… जैसे चाहा वैसे मारा, 7 मिनट तक नॉन स्टॉप पीटा

नाबालिग को तालिबानी सजा! लटकाकर, गिराकर, घसीटकर… जैसे चाहा वैसे मारा, 7 मिनट तक नॉन स्टॉप पीटा


Last Updated:

MP Viral Video: सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स तालिबानी सजा करार दे रहे हैं. ये वीडियो रीवा का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वीडियो 7 मिनट का है. इस दौरान थोड़ी देर के लिए भी आरोपी नहीं रुके, मारते ही रहे.

नाबालिग की बुरी तरह पिटाई.

MP Viral Video: मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चोरी के शक में एक नाबालिग को तालिबानी अंदाज में बेरहमी से पीटा गया. ये वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां दो-तीन दबंगों ने नाबालिग पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की.

वीडियो में साफ दिख रहा कि आरोपी पहले नाबालिग को डंडों से पीटते हैं, फिर जमीन पर पटककर लात-घूंसे बरसाते हैं. क्रूरता यहीं नहीं रुकी, आरोपियों ने उसे उल्टा लटकाकर भी मारा. पूरे घटनाक्रम के दौरान नाबालिग चीखता-चिल्लाता रहा, मां की कसम खाकर निर्दोष होने की गुहार लगाता रहा, हाथ जोड़कर और पैर पकड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं पड़ा.

पूरे 7 मिनट तक मारते रहे!
वायरल वीडियो करीब 7 मिनट 20 सेकंड है. पूरे 7 मिनट तक आरोपी लगातार पिटाई करते नजर आ रहे हैं. नाबालिग से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. नाबालिग चोरी से इनकार करता रहा. वीडियो में दो आरोपी दिख रहे हैं, जबकि तीसरे की आवाज सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इसकी तुलना तालिबानी सजा से कर रहे हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस कर रही जांच
वहीं, गढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. पीड़ित और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं, लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, गढ़ थाना क्षेत्र में कई गांव हैं. कुछ लोगों का कहना कि वीडियो में पिट रहा नाबालिग दलित समुदाय से है. इससे घटना में जातीय हिंसा का पहलू भी जुड़ गया है. फिलहाल, वीडियाे को लेकर इलाके में चर्चा का दौर गर्म है.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

नाबालिग को तालिबानी सजा! लटकाकर, गिराकर, घसीटकर, 7 मिनट तक जैसे चाहा वैसे मारा



Source link