भोपाल में क्लर्क ने ट्रेन से कटकर दी जान: पत्नी से हुआ था विवाद, परिजनों को मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा और बंद कर लिया फोन – Bhopal News

भोपाल में क्लर्क ने ट्रेन से कटकर दी जान:  पत्नी से हुआ था विवाद, परिजनों को मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा और बंद कर लिया फोन – Bhopal News



भोपाल के चेतक ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर बैंक क्लर्क ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले पत्नी से हुए विवाद के बाद वह यहां पहुंचा था। उसने परिजनों को व्हाट्सएप पर टाइप किया हुआ सुसाइड नोट भेजा, जिसमें खुदकुशी के लिए स्वयं को ज

.

यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। बुधवार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ऑफिस पहुंचने के बाद हुआ विवाद

एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक अभिनाष जैन (35), पुत्र विमल कुमार, लाला लाजपत राय कॉलोनी, पंजाबी बाग क्षेत्र के निवासी थे। अभिनाष जैन और उनकी पत्नी रोली जैन, दोनों मैदा मील रोड स्थित एसबीआई कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं।

मंगलवार सुबह दोनों रोज की तरह घर से ऑफिस के लिए निकले थे। ऑफिस पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद अभिनाष बैंक से बाहर निकल गए। इसके बाद उन्होंने परिजनों को मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा और आत्महत्या कर ली।

सुसाइड नोट भेजने के बाद मोबाइल किया स्विच ऑफ

एएसआई अनूप ने बताया कि अभिनाष ने परिजनों को मैसेज भेजने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था। सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजन घबरा गए और तुरंत एमपी नगर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अभिनाष की तलाश शुरू की, वहीं परिजन भी अपने स्तर पर उन्हें ढूंढने में जुट गए।

इसी दौरान मृतक के साले को चेतक ब्रिज के पास रेलवे लाइन पर भीड़ दिखाई दी। जब वह पास पहुंचे तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर अभिनाष का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुसाइड नोट में लिखा- जीवन में कई गलतियां हुई

अभिनाष ने अपने भाई, पिता और पत्नी को मोबाइल मैसेज के जरिए सुसाइड नोट भेजा था। मैसेज में उन्होंने लिखा कि वह अब कभी वापस नहीं आएंगे और आत्महत्या करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि इस कदम के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं और उनके जीवन में उनसे कई गलतियां हुई हैं।



Source link