सोने-चांदी की रफ्तार में लगा ब्रेक, गिरे भाव, चांदी भी हुई सस्ती, जानें रेट

सोने-चांदी की रफ्तार में लगा ब्रेक, गिरे भाव, चांदी भी हुई सस्ती, जानें रेट


Gold-Silver Price 7 January: देशभर में सोने-चांदी के भाव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. नए साल में भी सोने की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन कई दिनों बाद आज राजधानी भोपाल में सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हुई है. दुनिया के प्रमुख बाजारों में अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले के बाद हलचल मची है. जिसका सीधा असर सोने-चांदी के बाजारों में भी दिख रहा है. अब आखिर आज बुधवार (7 जनवरी) को कितना पहुंचा सोने और चांदी का राजधानी भोपाल में भाव, जानिए.

सोने की सातवें आसमान वाली बढ़त पड़ी फीकी
देश-दुनिया में पिछले एक महीने में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर की बढ़ती मजबूती के चलते राजधानी भोपाल का सराफा बाजार में बाजार शुरू होते ही आज भारी गिरावट दर्ज हुई है. आज सोने में ₹690 की गिरावट तो चांदी में ₹2,450 की गिरावट दर्ज हुई है. अब अगर आप गोल्ड खरीदी की सोच रहे हैं तो फटाफट जान लीजिए ताजा भाव.

भोपाल में आज सोने का भाव
1,38,710 ₹/10gm

भोपाल में चांदी का भाव
2,55,640 ₹/1kg

चांदी की चमक पड़ी फीकी
देशभर में चांदी की चमक में हर रोज इजाफा हो रहा है, लेकिन आज चांदी सस्ती हुई है. इस कड़ी में आज बाजार खुलते ही चांदी ₹3080 सस्ती हुई है. इसके साथ ही सोना ₹740 नीचे गिरा है.

देश में आज सोने का भाव
-1,38,770 ₹/10gm

देश में आज चांदी का भाव
2,55,200 ₹/1kg

हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.

नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Local18.



Source link