अनूपपुर जिला अस्पताल में डिप्टी कलेक्टर का निरीक्षण: गंदे चादर, गंदगी और अव्यवस्थाएं देख जताई नाराजगी; सुधार के निर्देश – Anuppur News

अनूपपुर जिला अस्पताल में डिप्टी कलेक्टर का निरीक्षण:  गंदे चादर, गंदगी और अव्यवस्थाएं देख जताई नाराजगी; सुधार के निर्देश – Anuppur News


जिला अस्पताल बिल्डिंग का निरीक्षण करतीं डिप्टी कलेक्टर।

अनूपपुर जिला अस्पताल में गुरुवार को नवागत डिप्टी कलेक्टर प्राशी अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।

.

निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने अस्पताल की नई बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर ही गंदगी देखकर आपत्ति जताई। उन्होंने इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बताया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के नए और पुराने दोनों भवनों का निरीक्षण किया।

मरीजों के बिस्तर पर गंदे चादर देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और दो से तीन दिनों में चादर बदलने के निर्देश दिए। प्राशी अग्रवाल ने ड्यूटी डॉक्टर रजिस्टर का भी मुआयना किया और चिकित्सकों को नियमित रूप से कार्य पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई, जहां मुख्य गेट पर वाहनों का जमावड़ा लगा था।

डिप्टी कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ भी मौजूद रहीं।

पेयजल गंदगी देख हुईं नाराज

अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अस्पताल बिल्डिंग में कई स्थानों पर एक्सपायर हो चुके अग्निशमन सिलेंडरों को जल्द बदलने के निर्देश दिए। लगभग एक घंटे के निरीक्षण के दौरान, डिप्टी कलेक्टर ने नए भवन में पेयजल के नल के आसपास गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दिन में नियमित सफाई सुनिश्चित करने को कहा।

बताया गया कि नल के पास खुली गंदगी और सफाई के बाद मलबा वहीं छोड़ दिया गया था, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने खुली नालियों को स्लैब से ढकने के निर्देश दिए। इस पर सीएमएचओ अलका तिवारी ने कहा कि स्लैब से ढकना संभव नहीं है, इन्हें ढलाई करके बंद करना होगा।

पार्किंग क्षेत्र में मरीजों और उनके परिजनों के खुले में सूख रहे कपड़ों को लेकर भी डिप्टी कलेक्टर ने नाराजगी जताई और इसके लिए अन्य स्थान पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।



Source link