दुनिया पर राज करना चाहती है महिला क्रिकेट टीम… मंधाना ने भरी हुंकार

दुनिया पर राज करना चाहती है महिला क्रिकेट टीम… मंधाना ने भरी हुंकार


Last Updated:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल में वनडे विश्व कप जीता था. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजर अब टी20 विश्व कप जीतने पर है. विश्व कप से पहले महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है. जहां स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर अलग अलग टीमों की ओर से खेलेंगी. आरसीबी की कप्तान मंधाना का कहना है कि भारतीय टीम दुनिया की नंबर वन टीम बनना चाहती है.

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूपीएल में दो अलग अलग टीमों की कप्तानी करेंगी.

नवी मुंबई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मकसद है कि वो हर फॉर्मेट में दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बने और महिला प्रीमियर लीग इसमें बहुत मदद करेगी. उन्होंने बताया कि भारत की पहली वनडे वर्ल्ड कप जीत में भी डब्ल्यूपीएल का बड़ा रोल रहा. मंधाना की टीम आरसीबी शुक्रवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, जिसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. यही वही मैदान है जहां भारतीय टीम ने नवंबर में अपना पहला ग्लोबल टाइटल जीतकर इतिहास बनाया था.

हरमनप्रीत के साथ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप जीतना बहुत शानदार होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमने वनडे वर्ल्ड कप जरूर जीता है, लेकिन टीम में अभी भी कई चीजें हैं जिन पर काम करना बाकी है. हम सच में चाहते हैं कि हम दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम कहलाएं. अभी हमें काफी सुधार करना है और मुझे पूरा भरोसा है कि डब्ल्यूपीएल इस फर्क को कम करने में हमारी मदद करेगा.’

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूपीएल में दो अलग अलग टीमों की कप्तानी करेंगी.

मंधाना ने कहा कि भारतीय टीम हर फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाना चाहती है और इसमें डब्ल्यूपीएल बहुत अहम है. उन्होंने कहा, ‘जब भी हम भारत के लिए खेलते हैं तो हमेशा बात होती है कि हम दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बनना चाहते हैं. सिर्फ एक-दो टूर्नामेंट के लिए नहीं, बल्कि पूरे साल के लिए. हर डब्ल्यूपीएल हमें उस मकसद के और करीब ले जाता है.’

हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारतीय टीम अब बड़े टारगेट सेट करने लगी है. उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ एक वर्ल्ड कप जीतकर खुश नहीं हैं. हमें अभी बहुत क्रिकेट खेलना है और जब भी मैदान पर उतरते हैं तो जीतने की सोच के साथ उतरते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ये अच्छी बात है कि सिर्फ हम ही नहीं बल्कि नई खिलाड़ी भी अब ये कह रही हैं कि हम हर बार चैंपियन बनना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इससे साफ पता चलता है कि डब्ल्यूपीएल का हम पर कितना असर पड़ा है. खिलाड़ी अब कम्फर्ट जोन में नहीं हैं बल्कि बहुत मेहनत कर रही हैं और अब वो फर्क नहीं रहा जो पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में आते वक्त महसूस होता था.’

इंग्लैंड में जून-जुलाई में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर मंधाना ने कहा कि डब्ल्यूपीएल में अच्छा खेलना भारतीय टीम में सिलेक्शन का रास्ता खोल सकता है. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी टैलेंटेड खिलाड़ी का सीजन शानदार रहता है तो मुझे भरोसा है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी उसकी जगह बन सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘हरमनप्रीत भी इससे सहमत होंगी.

हालांकि ये इस पर निर्भर करेगा कि खिलाड़ी टीम में कहां फिट बैठता है. दरवाजे कभी बंद नहीं होते और अगर डब्ल्यूपीएल अच्छा रहा है तो आपके पास हमेशा मौका है, खासकर जब टी20 वर्ल्ड कप पास हो.’ मंधाना ने बताया कि आरसीबी को नीलामी से पहले ही पता था कि ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी इस डब्ल्यूपीएल में नहीं खेलेंगी. उन्होंने कहा, ‘हमें नीलामी से पहले ही जानकारी थी. हमने उनसे बात की थी और उन्होंने खुद के लिए थोड़ा ब्रेक चाहा था, इसलिए हमारी नीलामी की प्लानिंग भी उसी हिसाब से थी.’

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

दुनिया पर राज करना चाहती है महिला क्रिकेट टीम… मंधाना ने भरी हुंकार



Source link