Last Updated:
sara tendulkar marriage soon भाई अर्जुन तेंदुलकर की शादी की खबर सामने आते ही स्वाभाविक तौर पर सारा तेंदुलकर चर्चा में आ गई हैं. कहा जाता है कि जब घर में पहली शादी होती है, तो दूसरी की अटकलें अपने आप शुरू हो जाती हैं और इस बार भी कुछ अलग नहीं है अर्जुन की शादी ने जैसे ही परिवार में नई भाभी के आगमन का रास्ता खोला, वैसे ही सोशल मीडिया और फैंस के बीच यह सवाल गूंजने लगा कि सानिया की ननद सारा कब अपने ससुराल रवाना होगी.
नई दिल्ली. तेंदुलकर परिवार एक बार फिर सुर्खियों के केंद्र में है और वजह है शादी का माहौल, कयासों की गर्माहट और जश्न की आहट. क्रिकेट के मैदान से दूर, लेकिन निजी ज़िंदगी में बड़ा कदम उठाने जा रहे अर्जुन तेंदुलकर की शादी ने जैसे पूरे परिवार को चर्चा में ला दिया है. अर्जुन की शादी की तारीख सामने आते ही ये होते ही यह साफ हो गया है कि तेंदुलकर हाउस में आने वाले दिन सिर्फ़ खेल की नहीं, रिश्तों और रौनक़ की भी कहानी लिखने वाले हैं.
भाई की शादी की खबर सामने आते ही स्वाभाविक तौर पर सारा तेंदुलकर चर्चा में आ गई हैं. कहा जाता है कि जब घर में पहली शादी होती है, तो दूसरी की अटकलें अपने आप शुरू हो जाती हैं और इस बार भी कुछ अलग नहीं है अर्जुन की शादी ने जैसे ही परिवार में नई भाभी के आगमन का रास्ता खोला, वैसे ही सोशल मीडिया और फैंस के बीच यह सवाल गूंजने लगा कि सानिया की ननद सारा कब अपने ससुराल रवाना होगी.
अर्जुन के बाद सारा तेंदुलकर की शादी की तैयारी!
दिसंबर के महीनों में गोवा से जुड़ी कुछ तस्वीरें और झलकियां सामने आईं, जिसने इन कयासों को और हवा दे दी. सारा की पब्लिक अपीयरेंस, उनका बदला हुआ कॉन्फिडेंस और लाइफस्टाइल में दिखती स्थिरता सब कुछ फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि शायद सारा भी अपने जीवन के एक नए पड़ाव के लिए तैयार हैं. हालांकि परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अर्जुन की शादी और सारा सानिया की दोस्ती ने ननद की शादी को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है
भाभी आएगी,तो ननद की भी बजेगी शहनाई?
भारतीय परिवारों में यह आम धारणा है कि एक शादी दूसरी की नींव रख देती है. अर्जुन की शादी के बाद तेंदुलकर परिवार में रिश्तों का दायरा और भी मजबूत होगा और ऐसे में सारा को लेकर उम्मीदें बढ़ना लाज़मी है. फैंस मान रहे हैं कि अगर इस साल अर्जुन की शादी हो रही है,तो यह साल सारा के लिए भी खास साबित हो सकता है.सच्चाई यही है कि अर्जुन तेंदुलकर की शादी पूरी तरह तय और वास्तविक है, जबकि सारा तेंदुलकर की शादी को लेकर अभी सिर्फ़ कयास और चर्चाएं है लेकिन कभी-कभी ये कयास ही आने वाली बड़ी खबरों की आहट बन जाते हैं.
अर्जुन की शादी
अर्जुन तेंदुलकर की शादी ने तेंदुलकर परिवार को एक बार फिर जश्न के रंग में रंग दिया है वहीं, सारा तेंदुलकर को लेकर लग रहे कयास इस उत्सव को और दिलचस्प बना रहे हैं क्या यह सिर्फ़ अफ़वाहें हैं, या वाकई इस साल तेंदुलकर घर में दो शादियों की शहनाई बजेगी—इसका जवाब वक़्त देगा. फिलहाल इतना तय है कि तेंदुलकर परिवार के फैंस के लिए आने वाले दिन खुशख़बरियों से भरे रहने वाले हैं.