मऊगंज में पारिवारिक बंटवारे पर मारपीट, VIDEO: तीन लोग घायल; पुलिस वारदात की जांच में जुटी – Mauganj News

मऊगंज में पारिवारिक बंटवारे पर मारपीट, VIDEO:  तीन लोग घायल; पुलिस वारदात की जांच में जुटी – Mauganj News



मकान निर्माण के दौरान लड़ते दोनों भाई।

मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथगढ़ में पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 30 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे हुई इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। फरियादी ओमप्रकाश साकेत (36) ने इस संबंध

.

शिकायत के अनुसार, ओमप्रकाश अपनी मां रनिया साकेत के साथ घर के बंटवारे पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनके बड़े भाई बुद्धसेन साकेत और भतीजा सोहल साकेत मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब ओमप्रकाश ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी से उन पर हमला कर दिया।

पत्नी और बेटा भी घायल

बीच-बचाव करने आईं ओमप्रकाश की पत्नी संगीता साकेत के सिर पर भतीजे सोहल साकेत ने लकड़ी से वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। शोर सुनकर फरियादी का बेटा सत्यम साकेत भी बचाव के लिए आया। आरोपियों ने बंटवारे की बात दोबारा करने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

मारपीट में ओमप्रकाश साकेत के दोनों हाथ, कोहनी, पीठ और कमर में चोटें आई हैं। उनकी पत्नी संगीता के माथे पर गंभीर चोट लगी है। इसके अतिरिक्त, भाभी रामवती साकेत के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना का एक वीडियो गुरुवार को सामने आया है। वीडियो में मारपीट की पूरी वारदात साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिससे मामले की गंभीरता उजागर हुई।

वीडियो की जांच कर रही पुलिस

थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की भी जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link