छतरपुर के चंदला नगर में दुकान से मोबाइल चोरी: नाश्ता करते युवक का फोन ले गया उम्रदराज व्यक्ति – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के चंदला नगर में दुकान से मोबाइल चोरी:  नाश्ता करते युवक का फोन ले गया उम्रदराज व्यक्ति – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर जिले के चंदला नगर में एक दुकान से शुक्रवार को मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

.

जानकारी के अनुसार, विश्राम गृह चंदला स्थित नीलू अग्रवाल की समोसा नाश्ते की दुकान पर सुरेंद्र यादव नामक ग्राहक नाश्ता करने आए थे। उनका वीवो वाई16 (Vivo Y16) मोबाइल फोन चोरी हो गया।

सुरेंद्र यादव नाश्ता करते समय अपना मोबाइल टेबल पर रखकर भूल गए और दुकान से चले गए। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति दुकान पर आया। नाश्ता करने के बाद उसने टेबल पर रखा मोबाइल उठा लिया और वहां से चला गया।

यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में मोबाइल चुराने वाला व्यक्ति उम्रदराज दिखाई दे रहा है, हालांकि उसकी वास्तविक पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस वीडियो के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।



Source link