छिंदवाड़ा में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ: छह राज्यों की टीमें शामिल दमखम दिखाएंगी, ओपन लीग मुकाबले 12 जनवरी तक – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ:  छह राज्यों की टीमें शामिल दमखम दिखाएंगी, ओपन लीग मुकाबले 12 जनवरी तक – Chhindwara News


छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान) में शुक्रवार से अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह उत्साह और जोश से भरा रहा, जहां मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र से आए खिलाड़ियों

.

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जन जागरण मंच, छिंदवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसे भारतीय कबड्डी फेडरेशन एवं मध्यप्रदेश कबड्डी संघ की मान्यता प्राप्त है। खास बात यह है कि यह आयोजन पिछले 35 वर्षों से लगातार स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन 12 जनवरी 2026, सोमवार को होगा।

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिनके लिए शहर में खेल प्रेमियों का उत्साह है।

दो स्तरों पर हो रही प्रतियोगिता

आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता दो चरणों में होगी।

प्रथम चरण: जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, जो नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी।

द्वितीय चरण: अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता, जो ओपन लीग पद्धति पर आधारित होगी।

प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम तक खेली जाएगी। उद्घाटन के दिन खेले गए मुकाबलों में बाहरी राज्यों से आई टीमों के तेज रेड, मजबूत डिफेंस और शानदार कैच ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

आयोजन में खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए

अखिल भारतीय ओपन लीग के पुरस्कार

  • प्रथम पुरस्कार: ₹1,00,001
  • द्वितीय पुरस्कार: ₹50,001
  • तृतीय पुरस्कार: ₹15,001
  • चतुर्थ पुरस्कार: ₹15,001
  • बेस्ट कैचर: ₹2,101
  • बेस्ट रेडर: ₹2,101
  • प्रवेश शुल्क: ₹250

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार

  • विजेता टीम: ₹15,001
  • उपविजेता टीम: ₹10,001
  • तृतीय प्रोत्साहन पुरस्कार: ₹2,101
  • चतुर्थ प्रोत्साहन पुरस्कार: ₹2,101



Source link