Last Updated:
ind vs nz odi series यंग ने यह साफ किया कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत से मिली हार याद है पर बदला लेने जैसी कोई सोच टीम के दिमाग में नहीं है. यंग ने आगे कहा, ‘‘वह पूरी तरह से अलग चुनौती थी औरवह चैंपियंस ट्रॉफी थी और दोनों टीमें भी अलग थीं, इसलिए वह बात अब पीछे छूट चुकी है
नई दिल्ली. वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता और संदर्भ को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग ने शुक्रवार को कहा कि यह प्रारूप आज भी बेहद अहम है क्योंकि इससे शानदार इतिहास वाले विश्व स्तर के दो टूर्नामेंट जुड़े हुए हैं. न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखलाओं के लिए भारत के दौरे पर है. इस दौरे का आगाज रविवार को यहां पहले वनडे से होगा.
अगले महीने टी20 विश्व कप और फिर आईपीएल के आयोजन के कारण वनडे श्रृंखला का महत्व थोड़ा कम हो गया है लेकिन यंग इसके ‘बड़े परिपेक्ष्य’ को देख रहे हैं. उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट संघ के मैदान में टीम के तीन घंटे के शुरूआती अभ्यास सत्र के बाद कहा, जब टी20 विश्व कप बिल्कुल सामने हो, तो इस श्रृंखला का महत्व थोड़ा कम होना लाजमी है लेकिन जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो दो चीजे जुनून और प्रेरणा हमेशा होनी चाहिए. यह टेस्ट और टी20 से अलग प्रारूप है और आजकल शायद हम इसे थोड़ा कम खेलते हैं.
वनडे में जारी रहेगी कोशिश
आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप है जो वनडे प्रारूप में खेले जाते हैं और इनका इतने लंबे समय में बेहद गौरवशाली इतिहास रहा है. यंग के अहम योगदान से न्यूजीलैंड ने 2024-25 में भारत दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में में 3-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उस श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे यंग ने कहा कि टेस्ट में वह उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था. उन्होंने कहा, ‘‘ हां, निश्चित रूप से मैं उस प्रदर्शन को शीर्ष पर रखूंगा. यंग ने कहा कि टीम टेस्ट की जीत तो टॉनिक की तरह इस्तेमाल करेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी की हार याद है
यंग ने यह साफ किया कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत से मिली हार याद है पर बदला लेने जैसी कोई सोच टीम के दिमाग में नहीं है. यंग ने आगे कहा, ‘‘वह पूरी तरह से अलग चुनौती थी औरवह चैंपियंस ट्रॉफी थी और दोनों टीमें भी अलग थीं, इसलिए वह बात अब पीछे छूट चुकी है. हमारे दिमाग में वह बिल्कुल नहीं है. हम एकदिवसीय क्रिकेट की इस तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं और जैसे ही मैच शुरू होगा, हमारा पूरा ध्यान उसी पर होगा. न्यूजीलैंड की टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं और यंग का मानना है कि खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभाएं. उन्होंने कहा, ‘‘टीम थोड़ी अलग जरूर है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ‘ब्लैक कैप्स’ को लगातार खिलाड़ियों के आने-जाने की स्थिति से जूझना पड़ा है.