Burhanpur News: नौकरी नहीं मिली तो 10 हजार से शुरू किया ये बिजनेस, आज रोज कमाता है 2 हजार

Burhanpur News: नौकरी नहीं मिली तो 10 हजार से शुरू किया ये बिजनेस, आज रोज कमाता है 2 हजार


Last Updated:

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में रहने वाले सुनील महाजन ने 10000 रुपए लगाकर कॉस्मेटिक की दुकान की शुरुआत की थी. जो दुकान आज हर साल लाखों रुपए की कमाई कर रही है. सुनील बताते है कि मैं दिल्ली मुंबई कोलकाता से सामान लाकर बेचता हूं. मेरे यहां पर महिलाओं की सभी सामग्री श्रृंगार की मिलती है. जब मैने दुकान की शुरुआत की थी मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा.

छोटे शहरों में बड़े सपने देखने और उन्हें सच करने की हिम्मत होनी चाहिए. जो आपको ये करने के लिए बार बार प्रेरित करे. ऐसी ही एक कहानी है बुरहानपुर के सुनील की. जिन्होंने महज ₹10 हजार की पूंजी से कॉस्मेटिक की छोटी सी दुकान शुरू की. आज सुनील महाजन ने संघर्ष, मेहनत और परिवार के सहयोग के दम पर अपनी अलग पहचान बना ली है. उनकी दुकान न सिर्फ रोजगार का साधन है, बल्कि उन युवाओं के लिए प्रेरणा भी है जो नौकरी न मिलने पर हार मान लेते हैं.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में रहने वाले सुनील महाजन ने 10000 रुपए लगाकर कॉस्मेटिक की दुकान की शुरुआत की थी. जो दुकान आज हर साल लाखों रुपए की कमाई कर रही है. सुनील बताते है कि मैं दिल्ली मुंबई कोलकाता से सामान लाकर बेचता हूं. मेरे यहां पर महिलाओं की सभी सामग्री श्रृंगार की मिलती है. जब मैने दुकान की शुरुआत की थी मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन आज मैं सक्सेस हो गया हूं. मेरा आज के युवाओं से यही कहना है आप कुछ करना चाहते हैं तो आप संघर्ष करें आपको सफलता जरूर मिलेगी.

दुकान संचालक ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब कमल टॉकीज क्षेत्र में दुकान का संचालन करने वाले सुनील महाजन से बात की तो उन्होंने बताया कि मैने कक्षा 12वीं तक पढ़ाई की. उसके बाद मुझे नौकरी नहीं लगी. कई बार मैने प्रयास किए विफल हुआ तो ₹10000 जमा कर मैने कॉस्मेटिक सामान का बिजनेस शुरू कर दिया. आज मैं 7 सालों से यह बिजनेस कर रहा हूं. मेरी हर साल लाखों रुपए की कमाई हो रही है. सुनील का कहना है कि यदि कोई युवा इस तरह का बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वह कर सकता है. केवल आप को संघर्ष करना पड़ेगा सफलता जरूर मिलेगी.

दिल्ली मुंबई कोलकाता से लाता है सामान 
सुनील का कहना है कि मैं दिल्ली मुंबई और कोलकता से सामान लाकर बेचता हूं हर रोज दो से ₹3000 की कमाई हो जाती है. इस काम के लिए मेरे परिवार के लोग भी मुझे सहयोग करते रहते हैं. मेरे माता-पिता का भी समय पर मुझे योगदान प्राप्त होते रहता है और मेरी सफलता का कारण यही है कि मेरे परिवार का सपोर्ट मुझे मिल रहा है. सुनील की उम्र 32 वर्ष है.

homemadhya-pradesh

नौकरी नहीं मिली तो 10 हजार से शुरू किया ये बिजनेस, आज रोज कमाता है 2 हजार



Source link