Last Updated:
Burhanpur News: स्कूल के प्राचार्य योगेश कुमार पाटिल ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि छात्रों के मन में स्कूल में बैंक शुरू करने का प्लान आया. उन्होंने हमारे सामने इस बात को रखा, तो हमने उन्हें अनुमति दे दी. अभी बैंक का संचालन अच्छे से हो रहा है. बच्चों की यह प्लानिंग बड़ों को भी सीख दे रही है.
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अब शासकीय स्कूल के विद्यार्थी भी नवाचार करते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बोर्शल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक 96 बच्चे हैं. छात्राओं ने नवाचार किया है. उन्होंने अपना खुद का एक बैंक स्थापित किया है. छात्रा तेजस्विनी पाटिल, भावना चौधरी और प्रीति बड़कुले ने लोकल 18 से कहा कि हमने बचत की भावना से इस बैंक की शुरुआत की है. पांच महीने से हम यह बैंक चला रहे हैं. हमारे बैंक में अभी 7500 रुपये जमा हुए हैं. 64 बच्चों ने बैंक में खाते खोले हैं. ₹10 से लेकर हमने शुरुआत की है. विद्यार्थियों को जब भी जरूरत पड़ती है, उनको राशि दे दी जाती है. इसके लिए हमने तीन लोगों का भी चयन किया है, जिसमें बैंक मैनेजर, कैशियर और क्लर्क को रखा गया है. वे सभी ये सब लिखा-पढ़ी करते हैं.
स्कूल के प्राचार्य योगेश कुमार पाटिल ने लोकल 18 से कहा कि विद्यार्थियों के मन में यह प्लान आया, तब उन्होंने हमारे सामने रखा, तो हमने भी उनको अनुमति दे दी. अभी इस बैंक का अच्छे से संचालन हो रहा है. यह बच्चों की प्लानिंग बड़ों को भी सीख दे रही है.
छात्रों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब विद्यार्थी अश्विनी पाटिल से बात की, तो उन्होंने कहा कि हम स्कूल में बैठे हुए थे. सभी विद्यार्थियों ने प्लान बनाया क्यों न वे लोग बचत को लेकर एक बैंक स्थापित करें. हमने शिक्षकों से इसकी अनुमति ली. टीचर्स ने भी हमें इस बैंक को बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया. अब हम एक बैंक का संचालन कर रहे हैं. बैंक में 64 विद्यार्थियों ने अभी तक खाता खोल लिया है. पांच महीने से इसका संचालन हो रहा है. जिस भी छात्र को पैसों की जरूरत होती है, वह स्लिप भरकर पैसे निकाल लेता है. इस काम के लिए हमने तीन लोगों को नियुक्ति भी किया है, जो इस पूरे बैंक के काम का संचालन देखते हैं.
शिक्षकों का मिलता है मार्गदर्शन
विद्यार्थी यह भी बताते हैं कि हमको शिक्षकों का समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त होता है और इसमें खास बात यह है कि बैंक का पूरा संचालन छात्राएं कर रही हैं. बैंक मैनेजर, कैशियर और क्लर्क भी छात्राएं ही हैं. बच्चों के इस बैंक का संचालन अच्छे तरीके से हो रहा है. छात्रों की इस पहल की पूरे जिले में सराहना हो रही है. कई विद्यार्थी हमारे इस मॉडल को अपने विद्यालय में अपनाने के लिए प्रेरित भी हुए हैं.
About the Author
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.