उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव-26 “अभ्युदय” का समापन शनिवार शाम को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने शिरकत की और फिल्म “कहो ना प्यार है” के लोकप्रिय गीत पर परफॉर
.
अमीषा पटेल के मंच पर पहुंचते ही छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। ब्लैक गॉगल्स, ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट और ब्लू जींस में उन्होंने युवाओं का दिल जीत लिया।
अमीषा पटेल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि केवल किताबी पढ़ाई पर्याप्त नहीं होती, कला और रचनात्मकता व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने जोर दिया कि पढ़ाई के दबाव में अक्सर कला को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जबकि यही हमें पहचान दिलाती है।
अमीषा पटेल बोलीं- युवाओं को रचनात्मक मंच देना चाहिए
अमीषा पटेल ने बताया कि वह स्वयं एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं और चार वर्षों तक इसका प्रशिक्षण ले चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है, लेकिन आज उन्हें जो पहचान मिली है, उसमें कला की बड़ी भूमिका रही है।
अभिनेत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों को युवाओं की बहुआयामी प्रतिभाओं को मंच देना चाहिए, ताकि वे अपनी रचनात्मक क्षमताओं को निखार सकें। उन्होंने विश्वविद्यालय में अपनी पहली यात्रा पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
राज्यस्तरीय युवा उत्सव-26 “अभ्युदय” का समापन अवसर पर अभिनेत्री अमीषा पटेल भी पहुंची।
800 से अधिक विद्यार्थियों ने 22 विधाओं में सहभागिता की
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डॉ. शर्मा ने बताया कि यह तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव विक्रम संवत 2082 के माघ कृष्ण पंचमी, षष्ठी एवं सप्तमी (8, 9 एवं 10 जनवरी 2026) को आयोजित किया गया था। इसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने 22 विधाओं में सहभागिता की।
फिल्म “कहो ना प्यार है” के गाने पर अभिनेत्री ने दी प्रस्तुति, पांच तस्वीरों में देखिए




