किसी सुपर कार के नहीं बल्कि मारुति की इस हैचबैक के पहले ब्रांड एंबेसडर थे रोनाल्डो, इंडिया में है बेहद पॉपुलर

किसी सुपर कार के नहीं बल्कि मारुति की इस हैचबैक के पहले ब्रांड एंबेसडर थे रोनाल्डो, इंडिया में है बेहद पॉपुलर


Last Updated:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2004-2005 में सुजुकी स्विफ्ट के लिए पहला बड़ा ऑटोमोटिव एंडोर्समेंट किया, जिससे उनकी यंग इमेज और स्विफ्ट की स्पोर्टी पहचान बनी. उस वक्त रोनाल्डो के पास ग्लोबल स्टारडम नहीं था. किसी को पता नहीं था कि आने वाले समय में वो इतना स्टारडम हासिल करेंगे. मारुति ने उन्हें पहचानते हुए उन पर दांव लगाया.

नई दिल्ली. आपको शायद जानकर यकीन न हो पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गैराज में बुगाटी और हाइपरकार्स आने से काफी पहले, उनका पहला बड़ा ऑटोमोटिव एंडोर्समेंट 2004-2005 में साधारण सुजुकी स्विफ्ट के लिए था. यह डील उनके यंग टैलेंट से ग्लोबल कमर्शियल आइकन बनने की दिशा में एक अहम शुरुआती कदम थी. 2004 में रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए तेजी से उभरते हुए विंगर थे, जो अपनी तेज रफ्तार, स्टेप-ओवर और स्टाइल के लिए जाने जाते थे, न कि ट्रॉफी और रिकॉर्ड्स के लिए. इसी समय सुजुकी नई जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी, जिसे युवा और स्पोर्टी हैचबैक के रूप में ग्लोबल मार्केट्स के लिए पेश किया गया था.

सुजुकी ने लगाया रोनाल्डो पर दांव
सुजुकी ने उस समय यंग फॉरवर्ड रोनाल्डो को स्विफ्ट की एनर्जेटिक और डायनामिक इमेज के लिए चुना, और उनकी संभावनाओं पर दांव लगाया, ये सब हुआ रोनाल्डो के ग्लोबल स्टारडम से पहले. यह कैंपेन 2005 की शुरुआत में ऑफिशियली लॉन्च हुआ, जो स्विफ्ट के यूरोप में बड़े डेब्यू के साथ मेल खाता था.

ऑटोमोटिव एंडोर्समेंट की कहानी
इस विज्ञापन की कहानी खिलाड़ी और कार की क्वालिटीज पर आधारित थी: स्पीड, फुर्ती और स्टाइल. विज्ञापनों और विजुअल्स में रोनाल्डो के तेज कदमों और एक्सीलरेशन को स्विफ्ट की चुस्त हैंडलिंग और मॉडर्न डिजाइन के साथ दिखाया गया. इस मैसेजिंग ने स्विफ्ट को सिर्फ बजट कार की छवि से हटाकर एक ज्यादा एबिशियस, यंग इमेज दी, जो शहरी खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी. रोनाल्डो के लिए यह एक शुरुआती प्लेटफॉर्म था, जिससे वे अपने फुटबॉल मैदान के व्यक्तित्व को मेनस्ट्रीम कंज्यूमर ब्रांड से जोड़ सके.

रोनाल्डो के साथ स्विफ्ट का कैंपेन
रोनाल्डो के साथ स्विफ्ट का यह कैंपेन यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रसारित हुआ, क्योंकि सुजुकी ने हैचबैक को कई राइट-हैंड और लेफ्ट-हैंड ड्राइव मार्केट्स में उतारा. इस एक्सपोजर ने युवा मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार को फुटबॉल ब्रॉडकास्ट्स से बाहर भी विज्ञापन दर्शकों के बीच पहचान दिलाई. कार के प्रमोशन में टेस्ट-ड्राइव ऑफर्स भी शामिल थे, जैसे रोनाल्डो के साइन किए हुए फुटबॉल्स, जिससे इस मॉडल को उनकी इमेज से और भी जोड़ दिया गया. इस एसोसिएशन ने स्विफ्ट को पारंपरिक फैमिली खरीदारों के बजाय महत्वाकांक्षी, खेल-प्रेमी युवाओं की कार के रूप में पेश किया.

रोनाल्डो की पहली कार नहीं
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक स्विफ्ट रोनाल्डो की पहली पर्सनल कार नहीं थी, लेकिन यह एंडोर्समेंट ऑटोमोटिव स्पेस में उनका ब्रेकथ्रू मोमेंट था. यह उनके अब मशहूर फेरारी, बुगाटी और अन्य अल्ट्रा-लक्जरी कारों के कलेक्शन से कई साल पहले की बात है.

homeauto

मारुति की इस हैचबैक के पहले ब्रांड एंबेसडर थे रोनाल्डो, इंडिया में है पॉपुलर



Source link