Last Updated:
Rohit Sharma records: रोहित शर्मा वडोदरा में न्यूजीलैंड से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा. 11 जनवरी को बीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे की तैयारियों में जुटे रोहित शानदार फॉर्म में हैं.उन्होंने हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शानदार पारी खेली थी. इसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी मुंबई के लिए खेले थे जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 5 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्कों से सिर्फ दो सिक्स दूर हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अगर एक शतक जड़ने में सफल हो जाते हैं तो, वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम हैं. वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 सेंचुरी जड़े हैं जिसमें वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल शतक शामिल हैं. रोहित और सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक जड़े हैं.बतौर भारतीयों में दोनों पहले नंबर पर हैं. लेकिन रोहित के पास वडोदरा में सचिन से आगे निकलने का मौका है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा एक शतक जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे जबकि भारत के पहले ओपनर बन जाएंगे. दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 648 छक्के जड़ चुके हैं. अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दो छक्के और लगा देते हैं तो उनके सिक्स की संख्या 650 पर पहुंच जाएगी. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा ने अगर वडोदरा में खेले जाने वाले पहले वनडे में दो छक्के जड़ने में सफल रहे तो, बतौर ओपनर वनडे इंटरनेशनल में वह सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.रोहित ओपनर के तौर पर वनडे में 327 छक्के जड़ चुके हैं जबकि क्रिस गेल के नाम ओपनर के तौर पर वनडे में सर्वाधिक 328 छक्के दर्ज हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अड़तीस साल के रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 271 पारियों में 11516 रन बनाए. अगर हिटमैन के बल्ले से पहले वनडे में 64 रन निकल गए तो, वह वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ देंगे.कैलिस के नाम 328 वनडे मैचों में 11579 रन दर्ज हैं.

यही नहीं, रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 224 रन बनाते हैं तो वह पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ देंगे. रोहित जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर लगता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में यह सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा जबकि दूसरा वनडे राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 14 जनवरी को होगा. तीसरा और आखिरी वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 18 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा वनडे भी भारतीय समय के मुताबिक दोपहर डेढ़ बजे खेला जाएगा.

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 से लेकर अभी तक 31 वनडे खेले हैं. इस दौरान 29 पारियों में 38.32 की औसत से 1073 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान दो शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं.

रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर 147 रन है. मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 छक्के और 93 चौके लगा चुके हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनछे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.