जेमिमा ने जीता टॉस, हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया

जेमिमा ने जीता टॉस, हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया


नई दिल्ली.  मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछली बार की उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग 2026 के तीसरे मैच में आमने सामने हैं.  यह मुकाबला नवी मुंबई में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस का सीजन का यह दूसरा मैच है जबकि दिल्ली पहली बार इस सीजन मैदान पर उतरी है. आरसीबी के हाथों पहले मैच में हार के बाद मुंबई की टीम इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट टेबल में खाता खोलना चाहेगी वहीं दिल्ली नए कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में जीत से शुरुआत करना चाहेगी.

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला केरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता.

दिल्ली ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी है. हरमन की कप्तानी में मुंबई ने अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ गंवा दिया. टॉस हारने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है.

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने होम ग्राउंड पर अपना दबदबा फिर से कायम करने के इरादे से लौट रही है. जबकि तीन बार की फाइनलिस्ट दिल्ली अपने पहले टाइटल की तलाश में है. कैपिटल्स ने शेफाली वर्मा, मैरिजैन कैप जैसे मजबूत खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है, जबकि लॉरा वोल्वार्ड्ट, जो अभी शानदार फॉर्म में हैं. इनके आने से टॉप ऑर्डर में क्लास और कंसिस्टेंसी आई है.  चिनले हेनरी विस्फोटक ऑलराउंडर पावर लाती हैं, और श्री चरानी की स्पिन इन पिचों पर अहम भूमिका निभा सकती है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में जल्दी अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब हैं. इसलिए इस मुकाबले में जबरदस्त रोमांच, भावनाएं और टूर्नामेंट में शुरुआती बढ़त के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

मुंबई इंडियंस महिला टीम: अमेलिया केर, जी कमालिनी (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, सैका इशाक, हेले मैथ्यूज, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी.

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), चिनेले हेनरी, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, मारिज़ैन कप्प, अलाना किंग, नंदनी शर्मा, लिजेल ली, श्री चरणी, लुसी हैमिल्टन, ममता मादीवाला, दीया यादव.



Source link