Last Updated:
MI vs DC WPL 2026 Highlights: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की पटखनी देकर जीत का खाता खोल लिया है. सीजन के ओपनर मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर, नैट साइवर ब्रंट, निकोला कैरी और अमेलिया केर चमकीं. हरमन और ब्रंट ने बल्ले से धमाल मचाया, जबकि कैरी और अमेलिया की घातक गेंदबाजी से दिल्ली की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया.नई दिल्ली. डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग 2026 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है. सीजन के तीसरे मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को रौंदकर पहली जीत हासिल की. टूर्नामेंट में मुंबई की शुरुआत आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार के साथ हुई थी. नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दिल्ली के बल्लेबाज पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए और 145 रन पर पूरी टीम सिमट गई. इस तरह मुंबई ने यह मुकाबला 50 रनों से जीता.
ताश के पत्तों की तरह बिखरा दिल्ली का टॉप ऑर्डर
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पहला झटका 15 रन के टीम स्कोर पर लगा, जब लिजेल ली 10 रन बनाकर नैट साइवर ब्रंट की गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई. निकोला कैरी ने पांचवें ओवर में दो विकेट (शेफाली वर्मा – 8 रन और लौरा लौरा वोल्वाड्ट – 9 रन) लेकर दिल्ली के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स भी एक रन बनाकर शबनम इस्माइल का शिकार हो गईं. निकोला ने एक और विकेट चटकाकर दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. कैरी का तीसरा शिकार मारीजेन (10) कैप बनीं. 50 रन पूरे होने से पहले ही दिल्ली के 5 विकेट गिर चुके थे.
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया.
हेनरी को नहीं मिला साथ
छठे नंबर पर आईं चिनेल हेनरी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला, जिससे दिल्ली की पारी 150 रन के अंदर खत्म हो गई. चिनेल ने 56 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. पारी के 18वें ओवर में उनकी भी हिम्मत टूट गई और अमेलिया केर की गेंद पर आउट हो गईं. उनके अलावा निकी प्रसाद 12 रन और स्नेह राणा 11 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. मुंबई के लिए अमेलिया केर और निकोला कैरी ने तीन-तीन विकेट मिला. नैट साइवर ब्रंट ने दो विकेट चटकाए और संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल को एक-एक सफलता मिली.
हरमन-ब्रंट ने खेलीं धमाकेदार पारियां
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए हरमनप्रीत कौर (नाबाद 74) और नैट साइवर ब्रंट (70 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इन पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद 33 साल की ऑलराउंडर ब्रंट ने शानदार वापसी करते हुए 46 गेंद की पारी में 13 चौके जड़े. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर मौजूदा चैंपियन की पारी को संभाला. हरमनप्रीत ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी नाबाद 42 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी से टीम के प्रतिस्पर्धी स्कोर की नींव बनी.
View this post on Instagram