Last Updated:
Sanjay Bangar Warned Shreyas Iyer: इंजरी से पूरी तरह रिकवर होने के बाद श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं. 11 जनवरी को वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक्शन में होंगे. इस मुकाबले से पहले पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने उनके एक खतरे से चेताया है. दरअसल, बांगर का कहना है कि उन्हें बल्लेबाजी करते समय जल्दबाजी करने से जोखिम से बचाना होगा.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे वनडे मैच के दौरान कैच लपकने की कोशिश में स्प्लीन इंजरी हुई थी. अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनकी एक माइनर सर्जरी हुई थी. कुछ वक्त क्रिकेट से ब्रेक और इस चोट से रिकवर होने के बाद फिटनेस हासिल करने के बाद अब अय्यर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. 11 जनवरी को वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला वनडे खेलेंगे. इससे पहले भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर का मानना है कि श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करते समय जल्दबाजी करने के जोखिम और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में अच्छी शुरुआत करने की चाहत के प्रति सावधान रहना चाहिए.
अय्यर को किस खतरे से चेताया?
अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से 82 और 45 रन की पारी खेलकर अपनी फिटनेस साबित की है. संजय बांगर ने जियोस्टार पर कहा, ‘एक जोखिम यह है कि आप जल्दबाजी कर सकते हैं, अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और तुरंत योगदान देना चाहते हैं. श्रेयस अय्यर को इसी बात का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की है. वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं. वह वनडे क्रिकेट को बहुत अच्छी तरह समझते हैं.’
अय्यर को संजय बांगर ने दी सलाह
उन्होंने आगे कहा, ‘अय्यर वर्षों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. साल 2023 से, जिस तरह से उन्होंने वर्ल्ड कप में खेला, स्पिन पर हावी नजर आए, वह देखने लायक था. उनकी स्किल्स बहुत उपयोगी साबित होंगी. पिछली सीरीज में गायकवाड़ को स्पिन खेलने के लिए नंबर 4 की जगह मिली थी. अब श्रेयस अय्यर वापस लौट रहे हैं और वह इस स्थान को वापस ले रहे हैं, इसलिए उनके मजबूत प्वाइंट का पूरा इस्तेमाल किया जाएगा.’
श्रेयस अय्यर
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘टीम में श्रेयस अय्यर जैसे हाई-परफॉर्मिंग बल्लेबाज वापस लौट रहे हैं और केएल राहुल एक अलग रोल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए बैटिंग में कई सकारात्मक बातें हैं. भारतीय नजरिए से, घर पर खेलने का मतलब है कि स्पिन फिर से एक ताकत बन सकती है, खासकर बीच के ओवरों में.’
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें