Last Updated:
Rishabh Pant ruled out of odi series vs new zealand: विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत को सुबह प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे रविवार को वडोदरा में खेला जाएगा. प्रैक्टिस के दौरान पंत असहज दिखे.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ऐन पहले बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत की चोट गंभीर है जिसकी वजह से वह अब वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे. पंत मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्टिस के दौरान असहज महसूस कर रहे थे. बगल में खिंचाव की वजह से वह वनडे सीरीज से अब बाहर हो गए हैं. हालांकि पंत की चोट को लेकर या उनके सीरीज से बाहर होने को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant side strain) को साइड स्ट्रेन है जिसकी वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है. नेट सेशन के दौरान पंत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह अजीब तरह से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ पता चल रहा है कि उनको चलने में दिक्कत हो रही है.
ऋषभ पंत ने आराम की बजाय प्रैक्टिस को चुना
ऋषभ पंत कल वडोदरा में टीम से जुड़े थे. इससे पहले उन्होंने 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में दिल्ली के लिए खेला था. मैच के लिए खुद को तैयार करने के लिए पंत ने आराम करने के बजाय प्रैक्टिस करना चुना. वह पूरी टीम के साथ बीसीए स्टेडियम के ग्राउंड बी में पहुंचे. सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी थ्रोडाउन के दौरान पंत को कमर के ठीक ऊपर चोट लग गई. चोट लगने के बाद पंत दर्द से कराह उठे. जिसके बाद मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया. हालांकि, पंत खेलने के लिए तैयार नहीं थे. वह मेडिकल टीम के दो सदस्यों के साथ प्रैक्टिस छोड़कर जल्दी चले गए. इसके तुरंत बाद, भारत के वनडे कप्तान शुभमन गिल को सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया.
Rishabh Pant ruled out of NZ series