Last Updated:
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल का कहना है कि भारत के खिलाफ पहले मैच में क्रिस्टियन क्लार्क अपना वनडे डेब्यू करेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी काइल जैमीसन संभालेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को वडोदरा में पहला वनडे मैच खेला जाएगा.
वडोदरा. न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में तेज गेंदबाजी की कमान ऑलराउंडर काइल जैमीसन को सौंपेगी, जबकि रविवार को होने वाले पहले मैच में 24 साल के क्रिस्टियन क्लार्क अपना वनडे डेब्यू करेंगे. वनडे रैंकिंग में टॉप दो टीमों भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है. ब्रैसवेल ने मैच से पहले कहा, हमारे पास काइल जैमीसन हैं, जो काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके पास अच्छा अनुभव है.
माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि कप्तान के तौर पर मैं गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी उन पर ही दूंगा. वह बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा, हमने अभी अपनी फाइनल इलेवन तय नहीं की है, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि क्रिस्टियन क्लार्क कल वनडे में डेब्यू करेंगे. यह उनके लिए शानदार मौका है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट और यहां की तैयारी में अच्छी गेंदबाजी की है. न्यूजीलैंड के कुछ बड़े बल्लेबाज इस दौरे पर मौजूद हैं और ब्रेसवेल ने कहा कि बल्लेबाजी उनका मजबूत पक्ष है. उन्होंने कहा, अगर आप हमारी टीम देखें तो बल्लेबाजी में काफी अनुभव है, जो अच्छी बात है. हमें पता है कि हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और युवा खिलाड़ियों के लिए भी मौके हैं.
माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि क्रिस्टियन क्लार्क वनडे में डेब्यू करेंगे.
ब्रेसवेल ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह अच्छा है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले यहां कुछ मैच खेलने का मौका मिल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. उन्होंने कहा, शायद हमारे पास उतना अनुभव नहीं है जितना आमतौर पर होता है, लेकिन फिर भी हम अपने प्रदर्शन को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं. हम यहां की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव लेना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं. ब्रैसवेल ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप से पहले यहां खेलना हमारे लिए बड़ा फायदा है. फिलहाल हम वनडे सीरीज पर फोकस कर रहे हैं और पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें