सुनील गावस्कर ने पूरा किया प्रॉमिस, सरप्राइज गिफ्ट देख खुशी से उछल पड़ीं जेमिमा

सुनील गावस्कर ने पूरा किया प्रॉमिस, सरप्राइज गिफ्ट देख खुशी से उछल पड़ीं जेमिमा


Last Updated:

Sunil Gavaskar gifts jemimah rodrigues a bat shaped guitar: दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स से किया वादा निभाते हुए उन्हें एक गिफ्ट देकर सरप्राइज किया. दरअसल, गावस्कर ने जेमिमा को बल्ले के आकार की खास गिटार भेंट की और उनके साथ बैठकर म्यूजिक जेम सेशन भी किया. जेमिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर गावस्कर के साथ इस खास लम्हे के कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं.

सुनील गावस्कर और जेमिमा रोड्रिग्स ने की म्यूजिक जैमिंग.

नई दिल्ली. भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स से महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान किया वादा निभाते हुए उन्हें एक गिफ्ट दिया. दरअसल, गावस्कर ने जेमिमा को बल्ले के आकार की खास गिटार भेंट की और उनके साथ बैठकर म्यूजिक जेम सेशन भी किया. जेमिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास भी पोस्ट शेयर की है. महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच से एक दिन पहले सुनील गावस्कर ने जेमिमा को यह कस्टमाइज़्ड बैट-शेप गिटार दिया. दोनों ने साथ में ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ भी गाया.

सेमीफाइनल जीतकर भारत जब फाइनल में पहुंचा था, तब गावस्कर ने जेमिमा से वादा किया था कि अगर भारत ट्रॉफी जीतेगा, तो वह उनके साथ म्यूजिक जेम करेंगे. हमेशा की तरह मजाकिया अंदाज में गावस्कर ने जेमिमा से लकड़ी का बॉक्स खोलने को कहा और हंसते हुए बोले कि वह ‘ओपनिंग बैट’ नहीं है. दिसंबर 2025 में एजेंडा आजतक कार्यक्रम में जेमिमा ने इस वादे का जिक्र किया था. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि वह ‘सुनील सर’ के वादे का इंतजार कर रही हैं.

सुनील गावस्कर और जेमिमा रोड्रिग्स ने की म्यूजिक जैमिंग.

सुनील गावस्कर ने अपना वादा निभाया
जब जेमिमा ने मजाक में पूछा कि यह बैट-शेप गिटार बजाने के लिए है या बल्लेबाजी के लिए, तो गावस्कर ने कहा कि वह दोनों काम कर सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जेमिमा की बल्लेबाजी में भी संगीत जैसी लय और खूबसूरती होती है. दोनों ने साथ में ‘ये दोस्ती’ गाना गाया, जो फिल्म शोले का मशहूर गीत है. यह सबसे खास पल रहा. जेमिमा ने इस मुलाकात की झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘सुनील सर ने अपना वादा निभाया और हम सबसे कूल बैट-गिटार के साथ जेम करने लगे. यह पल बहुत खास था.’

View this post on Instagram





Source link