WPL 2026 के दूसरे मैच में किसकी टक्कर है, जानें कब कहां देख पाएंगे मैच

WPL 2026 के दूसरे मैच में किसकी टक्कर है, जानें कब कहां देख पाएंगे मैच


Last Updated:

WPL 2026, 2nd Match GG vs UP: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. वहीं सीजन के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टक्कर होगी. ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच जुड़ी कुछ अहम जानकारियां.

WPL 2026, 2nd Match

नई दिल्ली: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पहला डबल हेडर मुकाबला शनिवार, 10 जनवरी को खेला जाएगा. डबल हेडर में पहली टक्कर गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच होगा. वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी. मुंबई इंडियंस का सीजन में यह दूसरा मैच होगा. पहले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी ओवर में करारी हार का का सामना करना पड़ा है.

कहां खेला जाएगा WPL 2026 का पहला डबल हेडर

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पहला डबल हेडर मुकाबला नबी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मदान पर पहला मैच भी खेला गया था. हालांकि, पिच पर बॉलिंग और बैटिंग दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. डबल हेडर में पहले यूपी और गुजरात की टीम मैदान पर उतरेगी. वहीं शाम को दिल्ली और मुंबई इंडियंस की टीमें आपस में भिड़ेने वाली है.

कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में डबल हेडर का पहला मैच दोपहर के 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. दिन के मुकाबले में टॉस की भूमिका काफी अहम रहेगी. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिन के मैच में टॉस जीतने वाली टीम की पसंद पहले बल्लेबाजी की हो सकती है, ताकि एक बड़ा स्कोर खड़ा कर जीत को सुनिश्चित की जा सके हैं. शाम के मैच की शुरुआत 7 बजकर 30 मिनट पर होगा और कप्तान टॉस के लिए 7 बजे आएंगे. दूसरे मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

कहां देख सकते हैं WPL के मुकाबले

वूमेंस प्रीमियर लीग में खेले जाने वाले सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं की कंमेट्री में किया जाएगा. इसके अलावा मैच की लाइवस्ट्रीमिग जियोस्टार एप पर देखा सकता है. इस तरह फैंस वूमेंस प्रीमियर 2026 के सभी रोमांचक मैचों का इन दोनों प्लेटफॉर्म पर लुत्फ उठा सकते हैं.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

WPL 2026 के दूसरे मैच में किसकी टक्कर है, जानें कब कहां देख पाएंगे मैच



Source link