Last Updated:
Tesla ने UK में Model 3 Standard लॉन्च किया, जो £37,990 में सबसे सस्ती Tesla है. इसमें छोटी बैटरी, नए फीचर्स और 322–332 मील WLTP रेंज है. डिलीवरी फरवरी 2026 से शुरू होगी.
Tesla ने अपने Model 3 लाइन-अप में एक नया एंट्री पॉइंट पेश किया है, जिसमें Model 3 Standard को लॉन्च किया गया है, जो अब UK में बिकने वाली सबसे सस्ती Tesla है. इसकी कीमतें £37,990 (लगभग 45.92 लाख रुपये) से शुरू होती हैं. यह नया वेरिएंट पहले के बेस वर्जन से सस्ता है और इसमें ब्रिटिश खरीदारों के लिए खासतौर पर कई अपडेट्स किए गए हैं.

Model 3 Standard को पांच साल के PCP प्लान के तहत £249 (लगभग 30,000 रुपये) प्रति माह की किस्त पर भी खरीदा जा सकता है, जिसमें £9,100 (लगभग 11 लाख रुपये) की डाउन पेमेंट और 10,000 मील सालाना लिमिट है. इससे उन लोगों के लिए Tesla खरीदना आसान हो गया है, जो पहले इसकी कीमत के कारण इसे खरीद नहीं पाते थे.

UK के लिए खासतौर पर तैयार किया गया Model 3 सिर्फ लागत कम करने के लिए फीचर्स हटाने के बजाय, Tesla ने Model 3 Standard को इस तरह से री-इंजीनियर किया है कि इसके चलने का खर्च भी कम हो जाए. इसमें कई ऐसे फीचर्स हटा दिए गए हैं, जो पहले के हाई ट्रिम्स में मिलते थे.
Add News18 as
Preferred Source on Google

इंटीरियर में सीट्स में फैब्रिक इंसर्ट्स दिए गए हैं और स्टीयरिंग व्हील को मैन्युअली एडजस्ट किया जा सकता है. सेंटर कंसोल में भी अब ज्यादा ओपन डिजाइन है, जिसमें पहले के कवर वाले कंपार्टमेंट की जगह ज्यादा स्टोरेज दी गई है.

ग्राहकों की प्रतिक्रिया के अनुसार, इंडिकेटर स्टॉक को वापस लाया गया है, जिसे कई UK ड्राइवर मिस कर रहे थे, जब Tesla ने बटन बेस्ड इंटरफेस लाने की कोशिश की थी. सबसे बड़ा बदलाव इसके अंदर है.

Model 3 Standard में प्रीमियम मॉडल्स के मुकाबले छोटी बैटरी दी गई है, लेकिन फिर भी यह 322–332 मील (518-534 किमी) WLTP रेंज देती है, जो कॉन्फिगरेशन पर निर्भर करती है.

हालांकि बैटरी की क्षमता का खुलासा नहीं किया गया है, जो Tesla का आम तरीका है, लेकिन एफिशिएंसी इसकी सबसे बड़ी खासियत है. Model 3 Standard का दावा है: 20.9kWh प्रति 160 किमी WLTP कंजम्प्शन.

इन ऑप्टिमाइजेशन के चलते Standard वेरिएंट Tesla की लंबी रेंज वाली पहचान को बरकरार रखता है. Tesla का कहना है कि पहले ग्राहकों को कार फरवरी 2026 के अंत तक मिलना शुरू हो जाएगी. इसी समय Newly Priced Model Y Standard भी £41,990 (लगभग 50.75 लाख रुपये) में लॉन्च किया जाएगा.