Last Updated:
Rohit Sharma 650 Sixes: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जहां दुनिया का कोई भी बल्लेबाज पहुंचने में कामयाब नहीं हुआ. न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए वनडे में रोहित शर्मा ने जैसे ही दूसरा छक्का लगाया, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के पूरे कर लिए. तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 650 छक्के लगाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
नई दिल्ली. वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक कारनामा किया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने छक्कों का एक और कीर्तिमान बनाया. दरअसल, रोहित शर्मा ने इस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना 650वां छक्का लगाया. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जहां तक दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं पहुंचा है. रोहित शर्मा ने पिछले साल वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड नाम किया था. उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का विश्व कीर्तिमान ध्वस्त किया था.
रोहित के बल्ले से निकला 650वां छक्का
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में चौका लगाकर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के इरादे साफ कर दिए. अगले दो ओवर में उनका बल्ला शांत रहा, लेकिन चौथे ओवर में फिर उन्होंने चौका लगाया. पारी के छठे ओवर में रोहित ने पसंदीदा पुल शॉट खेलते हुए मैच का अपना पहला छक्का लगाया. अगले ही ओवर में काइल जेमिसन की गेंद पर रोहित ने मिड ऑन के ऊपर से एक और बड़ा शॉट लगाया, जो इंटरनेशनल करियर में उनका 650वां छक्का था. इस मैच से पहले तक रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 648 छक्के दर्ज थे.
रोहित शर्मा ने पूरे किए 650 छक्के.
रोहित ने किस फॉर्मेट में लगाए कितने छक्के?
वनडे में रोहित शर्मा 357 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने 2025 में शाहिद अफरीदी के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जो लंबे समय तक नंबर-1 पर कायम थे. इसके अलावा रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 205 छक्कों के साथ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया. वह टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्कों तक पहुंचने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. वहीं, टेस्ट में रोहित के बल्ले से 88 छक्के निकले.
26 रन बनाकर आउट हुए रोहित
रोहित शर्मा ने मैच में शुरुआत शानदार की थी, लेकिन उसे बड़े रनों में तब्दील नहीं कर पाए. रोहित 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 29 गेंदों में यह रन बनाए और इस दौरान तीन चौके और दो छक्के भी लगाए. रोहित को काइल जेमिसन ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट करा दिया. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया. आउट होने से पहले रोहित ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की.
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें