वीरपुर में रेत माफिया ने डंपर छुड़ाया, शासकीय वाहन तोड़ा: अलसुबह गश्त के दौरान हुई घटना; स्टाफ को चोट आई, पांच आरोपियों पर केस – Sheopur News

वीरपुर में रेत माफिया ने डंपर छुड़ाया, शासकीय वाहन तोड़ा:  अलसुबह गश्त के दौरान हुई घटना; स्टाफ को चोट आई, पांच आरोपियों पर केस – Sheopur News


श्योपुर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते समय रेत माफिया ने वन विभाग के स्टाफ पर हमला किया। चंबल रेत से भरे डंपर को जबरन छुड़ाया गया और शासकीय वाहन को नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना में वन विभाग के कुछ क

.

रविवार सुबह की घटना

यह घटना रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे एमएस रोड, गोशाला के पीछे श्यामपुर क्षेत्र में हुई। फॉरेस्ट गेम रेंज ऑफिसर सबलगढ़ दीपक शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान स्टाफ ने रेत से भरे डंपर का पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की।

आरोपियों ने किया पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त

डंपर चालक वाहन भगाकर फरार हो गया। इसके बाद मुरैना जिले के पांच आरोपी हेमेन्द्र रावत, रविन्द्र रावत, छोटे रावत, हरकेष रावत और धारा सिंह रावत मौके पर पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया। आरोप है कि वह डंपर को जबरन छुड़ाकर ले गए और वन विभाग के वाहन में तोड़फोड़ की। इस पथराव में स्टाफ को मामूली चोट आईं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही थाना वीरपुर पुलिस ने केस दर्ज किया। पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 132 और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच उप निरीक्षक श्रीलाल नागौरिया को सौंपी गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन ने साफ किया है कि शासकीय कार्य में बाधा डालने और अवैध रेत खनन व परिवहन में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

वन विभाग के रेंजर दीपक शर्मा ने कहा

स्टाफ ने गश्त के दौरान डंपर रोका और प्रकरण दर्ज किया गया। घटना में मामूली चोटें आई हैं और कार्रवाई जारी है।

QuoteImage



Source link