2 एकड़ में बैंगन, 6 गुना मुनाफा! छतरपुर के किसान तेजराम की सफलता की कहानी

2 एकड़ में बैंगन, 6 गुना मुनाफा! छतरपुर के किसान तेजराम की सफलता की कहानी


Last Updated:

Brinjal Farming Tips: अगर आप भी खेती करके लाखों रुपए का मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक युवा किसान की सफल कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बैंगन लगाकर लाखों रुपए की कमाई कर ली है. हालांकि, यह पिछले 5 सालों से बैंगन की खेती करते आ रहे हैं तो आइए जानते हैं किसान की जुबानी…

Brinjal Farming Tips: छतरपुर जिले के रहने वाले किसान तेजराम जो 5 सालों से बैंगन की खेती कर रहे हैं. किसान के मुताबिक बैंगन की खेती सबसे सरल तरीके की खेती होती है. इसमें एक बार लगाना होता है और महीनों भर उत्पादन होता है. इसका भाव भी अच्छा मिलता है. जिससे किसान को अच्छा खासा मुनाफा होता है. किसान बताते हैं कि बैंगन की खेती से मुनाफा कमाया जा सकता है लेकिन इसे आधुनिक तरीके से लगाया जाए तो इसमें मुनाफा ही मुनाफा होता है.

2 एकड़ में लगाया बैंगन 
किसान बताते हैं कि इस बार मैंने 2 एकड़ में बैंगन लगाया है और यह टूटना भी शुरू हो गया है और जून-जुलाई माह तक यह बैंगन टूटता रहेगा. अभी यह बैंगन दो महीने का हो गया है.

लागत से 6 गुना मुनाफा 
किसान बताते हैं कि 2 एकड़ में बैंगन उगाने में 60 से 70 हजार रुपए लागत आती है. अगर आप आधुनिक तरीके से खेती कर रहे हैं जिसमें पन्नी से लेकर ड्रिप सिंचाई तक शामिल है. हालांकि, आराम से लागत से 5 से 6 गुना मुनाफा हो जाएगा. फिलहाल अभी मंडी में ही बैंगन का 20 से 25 रुपए किलो का भाव मिल रहा है. अगर यही भाव भी मिला तो भी आसानी से लाखों रुपए की शुद्ध कमाई हो जाएगी.

जनवरी-फरवरी में भी भाव 20 से 25 रुपए किलो 
किसान बताते हैं कि जनवरी-फरवरी के माह में इसका भाव कम हो जाता था लेकिन इस बार इसका भाव कम नहीं हुआ है यानी कि इस बार तगड़ा मुनाफा होने वाला है.

किसान बताते हैं कि इस बार बैगन का उत्पादन कम हुआ है. इसलिए डिमांड ज्यादा है और भाव भी कम नहीं हो रहे हैं. शिवपुरी में भी इस बार टमाटर और बैगन की खेती कम हुई है. हमारा माल महोबा से दिल्ली जाता है. इसलिए हमारा माल महंगा बिकता है.

2 महीने में ही पहली तुड़ाई शुरू 
किसान बताते हैं कि मैंने 2 एकड़ में बैगन अक्टूबर-नवंबर के माह में लगाया था, जो 2 महीने का हो गया है और इसकी तुड़ाई भी हमने कर ली है. अभी पिछले दिन ही एक क्विंटल से ज्यादा का बैंगन हमने तोड़ा है जो मंडी में जाने के लिए तैयार है. अभी ये 2 एकड़ का बैंगन मई-जून तक टूटता ही रहेगा. साथ ही नया बैंगन भी अभी लगा है वो आगे तक टूटता रहेगा.

6 महीने तक होगी बैंगन की तुड़ाई 
किसान बताते हैं कि बैगन की खेती की खासियत यह होती है कि यह 2 महीने में ही फल देना शुरू कर देता है. यानी कि थोड़ा इसकी शुरू हो जाती है और लगातार 6 महीने तक इसकी तुड़ाई होती रहती है बैगन बार-बार फल देता है यही इस खेती की खासियत होती है जो किसान भाइयों को मुनाफा देती है.

आधुनिक तरीके से कर रहे  बैंगन खेती 
बता दें, युवा किसान परंपरागत खेती छोड़कर मल्चिंग (पन्नी) का उपयोग कर रहे हैं, जिससे पानी कम लगता है, खरपतवार नहीं उगती और पौधे तेजी से बढ़ते हैं. साथ ही ड्रिप इरिगेशन की आधुनिक व्यवस्था है.

About the Author

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

homeagriculture

जनवरी-फरवरी में भी नहीं गिरे दाम, बैंगन बना किसानों की कमाई का राजा



Source link