जीत के साथ ही टीम इंडिया को झटका! ये खिलाड़ी हो सकता है वनडे सीरीज से बाहर

जीत के साथ ही टीम इंडिया को झटका! ये खिलाड़ी हो सकता है वनडे सीरीज से बाहर


Last Updated:

Washington Sundar injury Update: तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है. दरअसल मैच में टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए. हालांकि, चोट के बाद भी वह टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने उतरे थे लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली: वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से दमदार जीत हासिल की. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि, जीत के साथ भारतीय टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है. ये झटका है वाशिंगटन सुंदर की चोट. वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो सकते हैं. सुंदर से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. वहीं सुंदर की बात करें तो उन्हें गेंदबाजी के दौरान खिंचाव की समस्या हुई थी.

सुंदर टीम इंडिया के लिए पहले वनडे मैच में सिर्फ 5 ओवर ही डाल पाए थे, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए. 5 ओवर डालने के बाद उन्हें तेज दर्द होने लगा था, जिसके कारण उन्होंने मैदान छोड़ दिया. हालांकि, सुंदर तकलीफ में भी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने उतरे. वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सुंदर के इंजरी को लेकर अपडेट दिया और बताया कि उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ है.

कैसा रहा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे

वडोदरा के कोटाम्बी में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. बल्लेबाजी में कीवी टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने विकेट को गिरने नहीं दिया और 117 रनों की पार्टनरशिप की. कॉन्वे 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि निकोल्स ने 62 रनों का योगदान दिया. वहीं मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 71 गेंद में 84 रनों की पारी खेली. इस तरह न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन का स्कोर बनाने में सफल रही.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं तीसरे नंबर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली सिर्फ 7 रन से अपना शतक चूके. विराट ने 91 गेंद में 93 रनों की पारी खेली. वहीं चोट से वापसी करने वाले श्रेयस ने भी 49 रन बनाए, जबकि केएल राहुल और हर्षित राणा ने 29-29 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत को पक्की की.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

जीत के साथ ही टीम इंडिया को झटका! ये खिलाड़ी हो सकता है वनडे सीरीज से बाहर



Source link