डबरा में मंगलवार को 33 केवी जेल रोड फीडर से जुड़े क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह कटौती सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि लाइन सुधार और रखरखाव के लिए अस्थायी रूप से बिजली बंद रखी जाएगी।
.
इन इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई
इस दौरान भितरवार रोड, गुप्तापुरा, महावीरपुरा, मीट मार्केट, मरघट रोड, श्रीराम कॉलोनी, मंडी परिसर, डिवीजन क्षेत्र, जगदंबा कॉलोनी, अमरपुरा खेड़ी, चिनोर रोड, सिरोही बरोठा रोड, दर्शन कॉलोनी, नई बस्ती, प्रेमनगर कॉलोनी और लाल पहाड़िया सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रहेगी।
समय में हो सकता है बदलाव
बिजली विभाग ने बताया कि कार्य की स्थिति के अनुसार बिजली बंद रहने के समय में बदलाव भी किया जा सकता है। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।