Last Updated:
BCCI on shifting Bangladesh T20 World Cup matches: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग की, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने वेन्यू बदलने की जानकारी से इनकार किया. उन्होंने कहा मामला आईसीसी और बीसीबी के बीच है.
नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खस्ता हाल क्रिकेट पर ध्यान देने की जगह पर बेकार की चीजों में समय बर्बाद कर रहा है. सामने आई एक हैरान करने वाली खबर के मुताबिक अब बोर्ड भारत में होने वाले अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच को पाकिस्तान में शिफ्ट कराने की बात कर रहा है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया से इसे लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने इसे नकार दिया. उन्होंने साफ किया है कि बीसीसीआई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू में संभावित बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. यह मामला फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और आईसीसी के बीच चर्चा में है.
भारत और श्रीलंका 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले हैं. बीसीबी ने सुरक्षा कारणों से आईसीसी से अपने मैचों को श्रीलंका में कराने की मांग की है, क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है. बीसीबी ने बताया कि उन्हें आईसीसी से जवाब मिला है और आईसीसी ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है. सोमवार को आई खबरों के मुताबिक, आईसीसी बांग्लादेश के मैचों के लिए वैकल्पिक वेन्यू पर विचार कर रहा है. ऐसा लगता है कि बांग्लादेश की पसंदीदा जगह श्रीलंका में उनके मैच होना संभव नहीं है. इसके बजाय चेन्नई और त्रिवेंद्रम कोलकाता और मुंबई के शुरुआती वेन्यू की जगह विकल्प के तौर पर सामने आ रहे हैं.
सैकिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को वेन्यू में किसी भी बदलाव की कोई सूचना नहीं मिली है. “बीसीसीआई को बांग्लादेश के मैचों को चेन्नई या कहीं और शिफ्ट करने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है और यह हमारे नियंत्रण से बाहर है. यह बीसीबी और आईसीसी के बीच का मामला है, क्योंकि आईसीसी ही गवर्निंग बॉडी है. अगर आईसीसी वेन्यू बदलने को लेकर कोई फैसला हमें बताता है, तो बीसीसीआई मेजबान के तौर पर जरूरी कदम उठाएगा. फिलहाल हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है,” बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आईएएनएस से कहा.
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश कोलकाता में तीन मैच खेलेगा: 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ, 9 फरवरी को इटली के खिलाफ और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ. इसके बाद वे 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से भिड़ेंगे.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें