इंदौर/भोपाल. मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा अब केवल कानून उल्लंघन नहीं, बल्कि मानव जीवन, पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरे के रूप में चिन्हित किया जा चुका है. इंदौर हाईकोर्ट बेंच द्वारा चाइनीज मांझे को जानलेवा मानते हुए स्वतः संज्ञान लेने के बाद राज्यभर में प्रशासन और पुलिस तंत्र अलर्ट मोड पर है. हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद मकर संक्रांति से पहले चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर सख्त निगरानी शुरू कर दी गई है. पुलिस को स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त न की जाए और उल्लंघन पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो.
हाईकोर्ट के रुख के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए राज्यव्यापी अभियान तेज कर दिया है. कार्रवाई केवल जब्ती तक सीमित नहीं रखी गई है, बल्कि अवैध मांझे की सप्लाई चेन को तोड़ने पर भी फोकस किया जा रहा है. बाजारों, दुकानों, गोदामों और वाहनों की लगातार जांच हो रही है. साथ ही पुलिस और प्रशासन जन-जागरूकता अभियान के जरिए नागरिकों से जानलेवा चाइनीज मांझे के पूर्ण बहिष्कार की अपील कर रहे हैं.
इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने चाइनीज मांझे से हुई घटनाओं को गंभीर मानते हुए स्पष्ट किया कि यह सीधे तौर पर जन-सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. कोर्ट ने प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रतिबंध के पालन में किसी तरह की ढिलाई न हो. साथ ही जन-जागरूकता के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर भी जोर दिया गया.
मकर संक्रांति से पहले सड़क सुरक्षा और प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खतरों को लेकर इंदौर यातायात पुलिस ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया. पलासिया चौराहे पर ट्रैफिक प्रहरियों के साथ पुलिस ने “चाइनीज मांझा से सावधान, सुरक्षा ही जीवन की पहचान” नारे के जरिए नागरिकों को सतर्क किया. अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को फुल फेस हेलमेट पहनने और गले में गमछा या स्कार्फ बांधने की सलाह दी गई, ताकि जानलेवा हादसों से बचाव हो सके. पुलिस ने बताया कि हाल ही में कनाड़िया-तिलक नगर मार्ग पर चाइनीज मांझे से हुए हादसे में बाइक सवार रघुवीर धाकड़ की मौत हो गई थी. इसी तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नागरिकों से अपील की गई कि वे प्रतिबंधित मांझे का उपयोग न करें और इसकी अवैध बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
मध्य प्रदेश पुलिस की बहुस्तरीय रणनीति
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों में समन्वित कार्रवाई की जा रही है. इसका उद्देश्य केवल अवैध मांझे को जब्त करना नहीं, बल्कि उसके स्रोत और नेटवर्क की पहचान करना है.
कार्रवाई के प्रमुख बिंदु
- बाजारों और दुकानों में नियमित निरीक्षण
- संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
- अवैध भंडारण पर तत्काल जब्ती
- सप्लाई चेन की जांच
- आम नागरिकों को जागरूक करना
इंदौर में सख्त एक्शन
इंदौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है. चंदन नगर, जूनी इंदौर और द्वारकापुरी थाना क्षेत्रों में अवैध मांझा जब्ती और एफआईआर की कार्रवाई की गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी स्तर पर प्रतिबंध के उल्लंघन को गंभीर अपराध माना जा रहा है.
बालाघाट जिले में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री का मामला सामने आया है. वारासिवनी थाना पुलिस ने स्टेशनरी दुकान पर छापामार कार्रवाई कर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया. कार्रवाई के दौरान चार रील चाइनीज मांझा बरामद किया गया. पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
अन्य जिलों में भी कार्रवाई जारी
उज्जैन, रतलाम, खरगोन, बुरहानपुर और पन्ना जैसे जिलों में भी पुलिस सक्रिय है. कहीं दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, तो कहीं स्कूलों में जाकर बच्चों को चाइनीज मांझे के खतरे समझाए जा रहे हैं. पुलिस का फोकस नाबालिगों की सुरक्षा और अभिभावकों की जिम्मेदारी तय करने पर भी है.
कानून क्या कहता है
चाइनीज मांझे का क्रय-विक्रय, भंडारण और उपयोग प्रतिबंधित है. उल्लंघन की स्थिति में भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग द्वारा उपयोग की स्थिति में अभिभावक की जिम्मेदारी तय की जा सकती है.
“चाइनीज मांझे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं. यह केवल कानून उल्लंघन नहीं, बल्कि जन-सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.”
– कैलाश मकवाणा, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश
कानूनी स्थिति क्रमवार
- प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री अपराध है
- भंडारण पर भी कार्रवाई
- सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा मामला
- नाबालिग की स्थिति में अभिभावक जिम्मेदार
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मकर संक्रांति और अन्य अवसरों पर केवल पारंपरिक सूती धागे का उपयोग करें. प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की सूचना तुरंत पुलिस को दें और स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
क्यों खतरनाक है चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझा नायलॉन और सिंथेटिक सामग्री से तैयार किया जाता है. इसमें कांच और मेटल पाउडर की कोटिंग होती है, जिससे यह बेहद धारदार हो जाता है. संपर्क में आते ही यह जानलेवा गहरी चोट पहुंचा सकता है. कई मामलों में जानलेवा साबित हुआ है. इसके अलावा बिजली लाइनों से टकराने पर करंट और विद्युत फॉल्ट का खतरा भी रहता है.